Sarkari Naukri 2022: राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (National Physical Laboratory) ने तकनीशियन (I ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है और लास्ट डेट में सिर्फ तीन दिनों का समय और बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह 3 जुलाई 2022तक रजिस्टर्ड डाक के जरिए अपने आवेदन भेज सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 79 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना है। केवल डाक के जरिए ही आवेदन किया जा सकता है।
NPL Vacancy 2022: यह मांगी गई है शैक्षणिक योग्यता
आवेदक का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए।
NPL Recruitment 2022: यह निर्धारित की गई है उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी अधिकतम उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 3 जुलाई 2022 से की जाएगी। अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
Central govt jobs 2022: ऐसे होगा चयन
आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए किया जाएगा। परीक्षा का समय 2घंटे 30 मिटन का होगा और कुल 150प्रश्न पूछें जाएंगे। परीक्षा पैटर्न आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभी परीक्षा तिथि नहीं घोषित की गई है।
NPL Bharti 2022: ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nplindia.org पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Careers सेक्शन में जाएं।
-यहां संबंधित पद के सामने क्लिक करें।
-आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
-अब दिए गए पते पर भेज दें।