ESIC Recruitment 2022: एम्प्लॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ESIC Faculty Recruitment 2022 के लिए 18 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
ESIC Recruitment 2022: किसके लिए कितने पद
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 491 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 197 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 82 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 41 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 126 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 45 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत 67700 रुपए से 208700 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
ESIC Faculty Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ESIC Faculty Application: इस तारीख तक करें आवेदन
फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार ESIC Assistant Professor Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन या अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते 18 जुलाई 2022 तक या उससे पहले भेज सकते हैं। इसके लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।