DSSSB Recruitment 2020: घर बैठे dsssb.delhi.gov.in पर करें सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, ये है पूरी प्रक्रिया
DSSSB Recruitment 2020: कैंडिडे्टस के पास संबंधित विषय में कॉलेज / हायर सेकेंडरी स्कूल / हाई स्कूल में पढ़ाने का 3 साल का एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए।

दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षा निदेशालय, दिल्ली में विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षकों के 710 रिक्त पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 है। उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा प्रशिक्षण / शिक्षा में डिग्री / डिप्लोमा। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त की हो। या कैंडिडेट हायर सेकंडरी, डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में फर्स्ट डिवीजन के साथ ही बीएड बीटी क्वालिफाई करने की तारीख उसकी ज्वॉइनिंग तारीख को 3 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैंडिडे्टस के पास संबंधित विषय में कॉलेज / हायर सेकेंडरी स्कूल / हाई स्कूल में पढ़ाने का 3 साल का एक्सपीरिएंस भी होना चाहिए। इस परीक्षा का फार्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये अप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी आदि को कोई शुल्क नहीं देना है। याद रहे कि यह आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा। एक और जरूरी सूचना यह है कि परीक्षा शुल्क केवल एसबीआई ई-पे से भरना है।
ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल इस तरह से पैसे जमा करें। किसी और माध्यम से जमा किये गये पैसे स्वीकार नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिये जाएंगे। इस परीक्षा के लिये चयन टायर वन, टायर टू और स्किल टेस्ट जहां भी जो लागू होता है, उसके हिसाब से होगा। पेपर के प्रश्न दोनों भाषाओं में होंगे, हिंदी और अंग्रेजी, केवल भाषा का पेपर अपनी नियत भाषा में ही होगा।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।