CISF Driver, DCPO परीक्षा के रिजल्ट जारी, इस तिथि को होगी शारीरिक परीक्षा
CISF Driver, DCPO Exam Result: चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 के बीच वेतन मिलेगा।

CISF Exam Result 2019: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर ड्राइवर, DCPO के पद पर भर्ती के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा 17 फरवरी, 2019 को कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करें। भर्ती के अगले चरण के लिए कुल 447 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को अब मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ज्ञात हो कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी। अपना रिजल्ट अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
CISF ड्राइवर, DCPO परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर जाएँ। अब होमपेज पर, नोटिस बोर्ड सेक्शन में जाएं और ‘कॉन्स्टेबल/डीवीआर और डीसीपीओ – 2017’ लिंक पर क्लिक करें। एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इस फाइल में अपना रोल नंबर चेक करें और रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें। चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 25,500 रुपये से 81,100 के बीच वेतन मिलेगा।
वेबसाइट पर अभी शारीरिक परीक्षा की तिथि या अन्य जानकारी जारी नहीं की गई है। जल्द ही शारीरिक परीक्षा की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। छात्रों को सुझाव है कि शिक्षा और नौकरी से जुड़ी अन्य खबरों के लिए jansatta.com को समय-समय पर विजिट करते रहें।