Chhattisgarh PSC प्रिलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
CGPSC Prelims Exam Result: कुल 4,128 परीक्षार्थी प्रिलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किये गए हैं जो अब मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे।

CGPSC Prelims Exam Result 2019: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर राज्य सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2018 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किया गया है। प्रिलिम्स परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा का मौका मिलेगा। कुल 4,128 परीक्षार्थी प्रिलिम्स परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किये गए हैं जो अब मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। प्रिलिम्स लिखित परीक्षा 17 फरवरी, 2019 (रविवार) को आयोजित की गई थी जिसके रिजल्ट आज जारी किये गए हैं। अपना रिजल्ट तुरंत चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रिलिम्स परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं और फिर होमपेज पर दिख रहे ‘CGPSC प्रीलिम्स 2018 रिजल्ट’ पर क्लिक करें। एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी जिसमें क्वालिफाई हुए अभ्यर्थियों के नाम दिये गए हैं। इसे डाउनलोड करें और अपना नाम लिस्ट में चेक कर लें। रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास सेव भी कर लें।
CGPSC Mains परीक्षा पैटर्न: मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव प्रकार की होगी। दो घंटे की अवधि की परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होंगे। दोनों प्रश्न पत्रों में वैकल्पिक प्रश्न होंगे।
पहला प्रश्न पत्र: सामान्य अध्ययन (प्रश्न 100, अंक 200, अवधि – दो घंटे), प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
दूसरा प्रश्न पत्र: एप्टीट्यूड टेस्ट (प्रश्न 100, मार्क्स 200, अवधि – दो घंटे), प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।