बिहार लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करना होगा अप्लाई
बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस बार आयोग ने 642 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की घोषणा कर दी है। इस बार आयोग ने 642 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सरकार ने परीक्षा को एक साल में पूरा कराने के लिए परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है। इस बार ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। बताया जा रहा है कि अगले साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करवाया जा सकता है जबकि जून में मेंस परीक्षा हो सकती है और सितंबर तक इंटरव्यू करवाए जा सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद से जुड़ी जानकारी- इस बार 642 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इनकी पे स्केल 9300 रुपये से 34800 रुपये है। जबकि चयनित उम्मीदवारों की ग्रेड पे 5400 या 4800 या 4200 रुपये होगी।
योग्यता- इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरुरी है।
आयु सीमा- आयु सीमा हर परीक्षा के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। इसमें 60 वीं परीक्षा के लिए 1 अगस्त 2014, 61 वीं परीक्षा के लिए 1 अगस्त 2015, 62 वीं परीक्षा के लिए 1 अगस्त 2016 उम्र सीमा की तारीख तय की गई है। जिसमें सामान्य वर्ग के 37 साल, बीसी-ओबीसी के 40 साल, सामान्य वर्ग और ओबीसी की महिलाएं 40 साल और एससी-एसटी वर्ग के 42 साल तक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन दोनों परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और बाकी उम्मीदवारों को 600 रुपये देने होंगे। यह फीस एसबीआई के ई चालान द्वारा भरी जाएगी।
कैसे करें अप्लाई- इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई करें। इसके लिए 27 सितंबर 2016 से 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
Read Also:बैंक में नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, IBPS ने निकाली 16615 पदों पर भर्ती