UPTET 2017: परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए- कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई
UPTET 2017 Application Form: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रधेश स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इसमें आवेदन प्रक्रिया को लेकर कई तारीखों का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रधेश स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इसमें आवेदन प्रक्रिया को लेकर कई तारीखों का ऐलान किया है। यूपीबीईबी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 25 अगस्त से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर से इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के टीचर बनने के लिए करवाई जाती है। इसमें दो लेवल के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सरकारी शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीटीईटी परीक्षा में पास होना आवश्यक है, जिसके आधार पर उम्मीदवार भर्ती में भाग ले सकते हैं।
अगर आप भी शिक्षक बनने के इच्छुक हैं और यह परीक्षा देने के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसमें दोनों लेवल के आधार पर ही उम्मीदवारों की योग्यता तय की गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बीटीसी, बीएड किया होना आवश्यक है और इसमें आवेदन के लिए आवश्यक प्रतिशत आदि की विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। परीक्षा में आवेदन करने के लिए आयु सीमा का निर्धारण यूपी सरकार द्वारा किया जाता है। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में नियुक्त किया जाता है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें दो पेपर करवाए जाएंगे। उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं और उसके बाद आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक कर तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट देख लें।
महत्वपूर्ण तारीखें-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 25 अगस्त 2017
ई-चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की शुरुआत- 26 अगस्त 2017
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 8 सितंबर 2017
निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-11 सितंबर 2017
ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि-13 सितंबर 2017
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App