AIIMS Recruitment 2022: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), पटना ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Patna Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर 20 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से फैकल्टी के कुल 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रोफेसर के 5 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 6 रिक्त पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए।
प्रोफ़ेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, पटना में फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार AIIMS Faculty Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 20 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन की हार्ड कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।