इस सरकारी विभाग में निकलीं नौकरी, सैलरी 1,42,000 रुपए महीने
AIIMS Nursing Officer admit card 2019: एम्स नर्सिंग टेस्ट के लिए योग्यता नंबर UR, EWS के लिए 50%, ओबीसी के लिए 45% और एससी और एसटी के लिए 40 प्रतिशत है।

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूमेंट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड aiimsexams.org से डाउनलोड कर पाएंगे। Nursing Officer का एग्जाम 15 सितंबर को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक होगा। इसके लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट) या बीएससी (पोस्ट बेसिक) नर्सिंग होना चाहिए। न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में दो साल के अनुभव के साथ सामान्य नर्सिंग के डिप्लोमा वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते थे। इसमें सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 44,900 रुपए महीने से लेकर 1,42,000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं। अब यहां वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोड का लिंक दिखाई दे रहा होगा। उस पर क्लिक करें। अब यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। इसके अलावा रोल नंबर भी डालना होगा। यह डालने के बाद सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अब आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लें क्योंकि एग्जाम सेंटर पर इसकी जरूरत पड़ेगी।
इसमें 200 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस प्रश्न (विषय से संबंधित 180 एमसीक्यू, सामान्य ज्ञान और एपटीटयूड से संबंधित 20 एमसीक्यू) होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे। एम्स नर्सिंग टेस्ट के लिए योग्यता नंबर UR, EWS के लिए 50%, ओबीसी के लिए 45% और एससी और एसटी के लिए 40 प्रतिशत है।