चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है। पिछले दिनों चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह (Vikas Singh) के बीच हुई बहस के बाद सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और नीरज किशन कौल (Neeraj Kaul) ने सीजेआई से माफी मांगते हुए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की थी।
क्यों मांगी थी माफी?
दरअसल, होली की छुट्टी से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ से उस याचिका पर सुनवाई की मांग कर रहे थे जो वकीलों के चैंबर के लिए जमीन आवंटन से जुड़ी हुई थी। एडवोकेट विकास सिंह ने दलील दी कि वे 6 बार से इस याचिका पर सुनवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन कोशिश में सफल नहीं हो सके।
इसपर चीफ जस्टिस ने विकास सिंह को खाली वक्त में आने को कहा। फिर विकास सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले को जजों के घर तक ले जाना पड़ेगा और कहा कि आपके घर आना पड़ेगा। बस इसी बात पर मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ बहुत बुरी तरह नाराज हो गए थे।
सीजेआई ने क्या कहा था?
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कोर्ट में विकास सिंह पर चीखते हुए उन्हें बाहर चले जाने को कहा था और कहा कि उनके करियर में किसी ने इस तरीके से उनका अपमान नहीं किया है। अपने करियर के आखिरी 2 सालों में भी ऐसा नहीं होने देंगे। बाद में इसी बात को लेकर कपिल सिब्बल और नीरज किशन कौल ने बार एसोसिएशन की तरफ से चीफ जस्टिस से माफी मांगी थी।
SCBA के होली मिलन में भी नहीं गए थे CJI
जस्टिस चंद्रचूड़ और एडवोकेट विकास सिंह की इस बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ही थे। बैनर पर उनके नाम से लेकर तमाम चीजें थीं। हालांकि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ इस कार्यक्रम में नहीं गए। तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह विवाद बढ़ता दिख रहा है।
SCBA ने अब क्या कहा है?
अब सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के 235 सदस्यों ने सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल और संजय किशन कौल पर बिना पूरे मामले को जाने-समझे चीफ जस्टिस से माफी मांगने के लिए कार्रवाई की मांग की है। बार एसोसिएशन के 184 सदस्यों ने एडवोकेट विकास सिंह का समर्थन किया है, जबकि 235 सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर कहा है कि कपिल सिब्बल और कौल से स्पष्टीकरण मांगा जाए। 16 मार्च को जनरल बॉडी की मीटिंग बुलाई गई है।