न्यूज एजेंसी ANI (Asian News International) से बात करते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने बड़ा खुलासा किया है। राजनीति में जाने के सवाल पर सोनू सूद ने दावा किया है कि उन्हें दो बार राज्यसभा सांसद बनने, एक बार उप-मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिल चुका है। कई और बड़े पद भी ऑफर हो चुके हैं। लेकिन वह सभी को ठुकराते रहे हैं।
एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये सभी चीजें मुझे एक्साइट नहीं करतीं। मैं अपने नियम खुद बनाना चाहता हूं। मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलना चाहता।
सोनू सूद का राजनीतिक कनेक्शन
सोनू सूद फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं। आए दिन उनके किसी न किसी पार्टी में जाने की अफवाह उड़ती है। अलग-अलग नेताओं के साथ उनकी तस्वीर भी आती रहती है। लेकिन वह अब तक किसी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं।
हालांकि उनकी बहन मालविका सूद जरूर पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं। उन्हें कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के मोगा विधानसभा सीट से टिकट भी दिया था। मालविका को कुल 38125 वोट मिले थे। लेकिन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने 58813 वोट पाकर उनको हरा दिया था।
सोनू सूद ने अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार किया था। हालांकि वह बार-बार इस बात को स्पष्ट करते रहें कि वह अपनी बहन के प्रचार के लिए मैदान में हैं, कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए नहीं।
मालविका के कांग्रेस ज्वाइन करने से पहले सोनू सूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल से मिले थे।
‘राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं’
पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा था कि उनकी बहन ने भले ही कांग्रेस ज्वाइन कर लिया हो। लेकिन उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह राजनीति से संबंधित किसी भी चीज से दूर रहना चाहेंगे।
अगस्त 2021 में जब एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि सोनू सूद मुंबई कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। तब सोनू सूद ने ट्वीट को री-ट्वीट कर जवाब दिया था कि वह आम आदमी के रूप में ही खुश हैं।
आप से है एक कनेक्शन
सोनू सूद आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम ‘देश के मेंटोर्स’ के ब्रांड एबेसडर हैं। अगस्त 2021 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। प्रेस वार्ता के दौरान सोनू सूद और आम आदमी पार्टी दोनों ने यह स्पष्ट किया था कि उनके बीच कोई पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं हुआ है।
सीएम केजरीवाल ने सोनू सूद की प्रशंसा करते हुए कहा था, “पूरे देश के लिए सोनू सूद इंस्पिरेशन हैं। देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है लोग इनसे संपर्क करते हैं। ये उनकी मदद करते हैं। ये अजूबा और करिश्मा है जो सरकार नहीं कर पा रही, वो ये कर रहे हैं। यह बेहद खुशी की बात है कि ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एबेसडर बनने को तैयार हो गए हैं।” बता दें कि ‘देश के मेंटोर’ कार्यक्रम बच्चों को गाइडेंस देने के लिए शुरू किया गया था ताकि वह अपने लिए सही करियर चुन सकें।
उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने कहा था कि हमने पॉलिटिक्स डिस्कस नहीं किया, लेकिन जो डिस्कस किया वह पॉलिटिक्स से भी बड़ा है।
‘दो नावों में सवार होना पसंद नहीं’
सोनू सूद कई बार राजनीति में शामिल होने की बात से इनकार कर चुके हैं। अभिनेता के राजनीति में शामिल होने की कई बार अफवाह उड़ चुकी है। हालांकि उन्होंने हर बार राजनीति में शामिल होने से इनकार कर दिया है। ऑउटलुक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह कहते हैं कि मुझे पिछले 10 सालों से राजनीति में शामिल होने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। कई लोगों ने मुझसे कहा है, “तुम एक महान नेता बनोगे”
लेकिन मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मुझे अभी बहुत कुछ करना है। बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो मैं करना चाहता हूं। कोई कभी भी राजनीति में प्रवेश कर सकता है। लेकिन मैं उस तरह का नहीं हूं जो दो नावों में सवार होने की कोशिश करेगा।
सूद आगे कहते हैं, “अगर मैं राजनीति में आता हूं, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि किसी को कोई समस्या न हो। मैं लोगों की समस्याओं को हल करूंगा, मैं लोगों के बीच समय दूंगा। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैं फिलहाल किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं। इसलिए मैं चीजों को अधिक खुले तरीके से कर सकता हूं। मुझे किसी से या किसी पार्टी से यह पूछने की जरूरत नहीं है कि मुझे क्या करना चाहिए। मेरा फैसला मैं करता हूं। और अपनी मर्जी से करता हूं।
‘फतेह’ फिल्म में आएंगे नजर
राजनीति और सामाजिक कार्यों से इतर सोनू सूद के सिनेमा के कामों की बात करें तो आने वाले दिनों में वह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम फहेत है, जिसकी पंजाब के अमृतसर में शुरू हो चुकी है। यह फिल्म साइबर क्राइम की दुनिया पर आधारित है। वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित फतेह में सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं।