सेलिब्रिटी शेफ साल्ट बे (Salt Bae) एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup) के फाइनल में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं। वायरल तस्वीरों-वीडियो में दिख रहा है कि अर्जेंटीना ( Argentina) के फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने के बाद साल्ट बे (Salt Bae) स्टेडियम में घुस गए और प्लेयर्स के साथ जबरदस्ती तस्वीर खिंचाने लगे। एक ऐसे ही तस्वीर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के साथ वायरल हुई, जिसमें मेसी असहज दिख रहे हैं। इन वीडियो और फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इसकी आलोचना की।
उधर, फीफा (FIFA) ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है कि आखिर साल्ट बे को स्टेडियम में घुसने की इजाजत कैसे मिली और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तक कैसे पहुंचे। इस बीच साल्ट बे को यूएस ओपन कप के फाइनल में एंट्री से बैन कर दिया गया है।
कौन हैं साल्ट बे? Who is Salt Bae
साल्ट बे का असली नाम नुसरत गोक्चे (Nusret Gökçe) है। 1983 में जन्में नुसरत साल 2017 में पहली बार चर्चा में आए थे, जब इंस्टाग्राम पर उनका एक वीडियो खासा वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे मीट स्टेक पर अलग अंदाज में नमक छिड़क रहे थे। देखते ही देखते यह उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया और साल्ट बे के नाम से मशहूर हो गए।
तुर्की के एरजुरम (Erzurum) में कुर्दिश परिवार में जन्में साल्ट बे के पिता खदान में काम करते थे और मां घरेलू महिला थीं। परिवार की हालत कुछ खास अच्छी नहीं थी। इसलिये छठवीं क्लास में पढ़ाई छोड़नी पड़ी और एक कसाई की दुकान में नौकरी कर ली। साल्ट बे कुछ वक्त बाद अर्जेंटीना चले गए और वहां तमाम रेस्टोरेंट में काम किया। फिर धीरे-धीरे खुद रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरे। साल 2010 में इस्तांबुल में पहला रेस्टोरेंट खोला था।

क्यों मशहूर हैं साल्ट बे? Why is Salt Bae Famous
साल्ट बे को सेलिब्रिटी शेफ कहा जाता है। दुबई से लेकर लंदन कर बोस्टन, मियामी, अबू धाबी जैसे दुनिया के तमाम बड़े शहरों में उनके 22 लग्जरी रेस्टोरेंट्स हैं। सॉल्ट बे, खानपान के साथ प्रयोग करने के लिए भी मशहूर हैं। कभी 24 कैरेट सोने में बना स्टेक परोसते हैं तो कभी गोल्डेन कॉफी। और इनके रेट भी कम नहीं हैं। कुछ वक्त पहले ही उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में एक कस्टमर का 1.36 करोड़ रुपये का बिल शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था।
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं साल्ट बे? Salt Bae Net Worth and Property
नुसरत गोक्चे उर्फ साल्ट बे की गिनती दुनिया के सबसे अमीर रेस्टोरेंट ऑनर्स में होती है। The Sun की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल्ट बे कुल 60 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। साल्ट बे अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास रॉल्य रॉयस जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
सोशल मीडिया पर भी हैं मशहूर (Salt Bae Followers)
साल्ट बे (Salt Bae) सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। फॉलोअर्स के मामले में तमाम सेलिब्रिटी और नेताओं से बहुत आगे हैं। साल्ट बे के अकेले इंस्टाग्राम पर 49.8 मिलियन फॉलोअर हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी के 71.5 मिलियन फॉलोअर हैं। साल्ट बे इससे थोड़ा पीछे हैं, इसी से उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।