scorecardresearch

Raghav Chadha Parineeti Chopra: राघव चड्ढा के पिता हैं बिजनेसमैन, बहन भी CA, जानिये AAP नेता किसे मानते हैं अपना गुरु

राघव चड्ढा के पिता बिजनेसमैन हैं, जबकि मां हाउस वाइफ हैं। राघव की ही तरह उनकी बहन भी CA है।

Parineeti Chopra | Raghav Chadha | AAP
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (फोटो-इंस्टाग्राम Parineeti Chopra-Raghav Chadha/parineetichopra)

Raghav Chadha Parineeti Chopra Latest News: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राघव चड्ढा मूल रूप से दिल्ली केरहने वाले हैं। 11 नवंबर 1988 को दिल्ली के राजेंद्र नगर में जन्मे राघव चड्ढा के परिवार में उनके अलावा माता-पिता और छोटी बहन है। राघव चड्ढा के पिता सुनील चड्ढा बिजनेसमैन हैं, वही मां हाउसवाइफ हैं। जबकि राघव की छोटी बहन भी चार्टर्ड अकाउंटेंट है।

साल भर में क्यों छोड़ दिया था ग्रेजुएशन?

राघव चड्ढा (Raghav Chadha Education) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली के चर्चित मॉडर्न स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वर कॉलेज में दाखिला लिया, हालांकि साल भर बाद ही कॉलेज छोड़ना पड़ा था। राघव चड्ढा एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उन दिनों वह साथ0-साथ सीए की तैयारी भी कर रहे थे। ऐसे में दोनों एक साथ करना बहुत मुश्किल था। राघव कहते हैं कि बाद में मैंने कॉरेस्पोंडेंस से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद लंदन चले गए और वहां लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स (London School of Economics) से फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।

स्कूल में डिबेट चैंपियन थे राघव चड्ढा

राघव चड्ढा को स्कूल के दिनों से ही डिबेट का शौक रहा है। स्कूल के उनके दोस्त बताते हैं कि राघव चड्ढा हमेशा इंटर स्कूल डिबेट कंपटीशन में पहला स्थान हासिल करते थे। ‘द प्रिंट’ को दिए एक इंटरव्यू में राघव चड्ढा के स्कूल के दोस्त राहुल चौधरी बताते हैं कि उन दिनों राघव 17 साल के थे। स्कूल में एक मशहूर एंकर ने डिबेट का कार्यक्रम रखा। बाकायदे टीवी स्टूडियो की तरह सेट लगाया गया।

राघव चड्ढा स्कूल डिबेट में तो शामिल होते थे, लेकिन उस दिन पहली बार टीवी चैनल के सीट पर बैठे और उन्होंने जिस तरीके से अपनी बात रखी थी, उसे देख सब दंग रह गए थे।

अन्ना आंदोलन में हुई थी केजरीवाल से मुलाकात

राघव चड्ढा की अन्ना आंदोलन के दौरान पहली बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात हुई थी और उन्होंने लोकपाल बिल ड्राफ्ट करने में मदद की। इसके बाद वे अरविंद केजरीवाल के करीब आते गए और चड्ढा को आम आदमी पार्टी ने अपना प्रवक्ता नियुक्त कर दिया। तब राघव पार्टी के सबसे युवा प्रवक्ता थे। साल 2019 में राघव चड्ढा साउथ दिल्ली सीट से लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसी साल दिल्ली विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा राजेंद्र नगर सीट से मैदान में उतरे और जीत हासिल की।

केजरीवाल को अपना गुरु मानते हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपना गुरु मानते हैं और कई मौकों पर इसका जिक्र कर चुके हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव के वक्त जब पार्टी ने उन्हें को-इंचार्ज बनाया था तब राघव चड्ढा ने केजरीवाल को अपना गुरु बताते हुए कहा था कि ‘मेरे गुरु… मेरे नेता ने मेरे कंधों पर जितनी बड़ी जिम्मेदारी दी है..मैं उनका शुक्रगुजार हूं’।

Netflix पर फिल्में देखने के शौकीन हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा को फिल्में देखने का भी शौक है, खासकर नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कई वेब-सीरीज उन्होंने देखी है। ब्रिटिश ट्रामा पीकी ब्लाइंडर्स (Peaky Blinders) उनकी पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है। इसके अलावा खाली वक्त में उन्हें वीडियो गेम खेलने का भी शौक है।

पढें विशेष (Jansattaspecial News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 02-04-2023 at 11:32 IST