PM Narendra Modi Family: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने उनकी चिता को अग्नि दी। आपको बता दें कि हीराबेन (Heeraben Modi Death News) कई दिनों से अस्वस्थ चल रही थीं और उनका अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां 30 दिसंबर के तड़के 3.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। अंतिम संस्कार के वक्त प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके भाई और परिवार के दूसरे सदस्य भी नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल पांच भाई और एक बहन हैं।
कुछ ऐसा है पीएम नरेंद्र मोदी का परिवार (PM Narendra Modi Family Details)
पीएम नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास मोदी (Damodardas Modi) कुल 5 भाई थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी कुल 5 भाई और एक बहन हैं। पीएम के सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी हैं, दूसरे नंबर पर अमृत भाई मोदी हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं। इसी तरह प्रहलाद मोदी चौथे नंबर पर हैं, बहन वासंतीबेन पांचवें और पंकज मोदी सबसे छोटे भाई हैं। पीएम मोदी की बहन वासंतीबेन की शादी हसमुखलाल मोदी से हुई है, जो एलआईसी में काम किया करते थे।
लाइमलाइट से दूर रहता है पीएम मोदी का परिवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार (PM Narendra Modi Family) के ज्यादातर सदस्य लाइमलाइट से बहुत दूर रहते हैं। यहां तक कि पीएम से रिश्ता भी जाहिर नहीं करते हैं। पीएम के सबसे बड़े भाई सोमभाई मोदी गुजरात के हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते थे। रिटायरमेंट के बाद ओल्ड एज होम चलाते हैं। इसी तरह दूसरे नंबर के भाई अमृत भाई मोदी लेथ मशीन ऑपरेटर का काम किया करते थे। साल 2005 में रिटायरमेंट के बाद अब अहमदाबाद में रहते हैं।
चर्चा में रहते हैं पीएम से छोटे प्रह्लाद मोदी
पीएम मोदी (PM Narendra Modi Brothers and Sisters) से 2 साल छोटे प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) उनके परिवार में इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। तमाम समसामयिक-राजनीतिक मसलों पर प्रतिक्रिया वगैरह देते रहते हैं।
प्रह्लाद मोदी की पत्नी भगवती बेन मोदी का साल 2019 में निधन हो गया था। पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज मोदी सूचना विभाग में कार्यरत थे। रिटायरमेंट के बाद गांधी नगर में पत्नी सीताबेन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं।