इंडिगो एयरलाइंस के कामकाज में रुकावट के कारण पिछले छह दिनों में कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके चलते ‘लाइटहाउस जर्नलिज्म’ को सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही एक तस्वीर मिली, जिसे मौजूदा इंडिगो एयरलाइन संकट से जोड़ा जा रहा है।
इस तस्वीर में लोग रनवे पर बैठे नजर आ रहे हैं, उसमें इंडिगो का एक विमान भी दिख रहा है। यूजर्स इस तस्वीर को हाल का बताकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि, जांच के दौरान हमने पाया कि यह तस्वीर 2018 की है।
क्या है दावा?
‘X’ (पूर्व में ट्विटर) यूजर मनीष आरजे ने झूठे दावे के साथ यह वायरल तस्वीर शेयर की।
अन्य यूजर्स भी इसी तस्वीर को मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर कर रहे हैं:
जांच पड़ताल:
हमने वायरल तस्वीर पर ‘रिवर्स इमेज सर्च’ करके अपनी पड़ताल शुरू की।
हमें यह तस्वीर economictimes.com के एक लेख में इस्तेमाल की हुई मिली।

यह लेख 2018 में अपलोड किया गया था। हेडलाइन थी (अनुवाद): क्रू (कर्मचारी) की अनुपलब्धता के कारण इंडिगो के यात्री 7 घंटे तक टरमैक पर फंसे रहे।”
रिपोर्ट में कहा गया था: “इंडिगो की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट क्रू उपलब्ध न होने के कारण सोमवार सुबह तक 7 घंटे से अधिक समय तक दिल्ली हवाई अड्डे के टरमैक पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों को शटल में और फिर विमान के अंदर या टरमैक पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।”
महाराष्ट्र डीजीआईपीआर (DGIPR) के आधिकारिक पेज पर भी तस्वीर को लेकर स्पष्टीकरण साझा किया गया था:
कैप्शन में कहा गया था: “इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पास रनवे पर बैठे यात्रियों की वायरल फोटो का दावा गलत है। यह तस्वीर मौजूदा हंगामे की नहीं बल्कि पुरानी है। यह फोटो मई 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट की है, जब भीषण तूफान और स्टाफ उपलब्ध न होने के कारण ऐसा हुआ था।”
हमें कई अन्य समाचार रिपोर्टें भी मिलीं जिनमें यही तस्वीर थी:
हमें एक सोशल मीडिया यूजर, अजीतेश द्वारा पोस्ट की गई असली तस्वीर भी मिली।

अन्य एक यूजर एक और एक तस्वीर साझा की थी, जो उसी घटना की थी.

निष्कर्ष: रनवे पर बैठे कई यात्रियों की वायरल तस्वीर 2018 की है। तस्वीर को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है और इसे इंडिगो के मौजूदा संकट से गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।
