लाइटहाउस जर्नलिज़्म ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर हो रहे एक वीडियो की सच्चाई का पता लगाया। इस वायरल वीडियो में, एक व्यक्ति पानी से भरी सड़कों पर बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है और इस दौरान उसके पीछे बैठी महिला और बच्चा नीचे गिर जाते हैं।

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना भारत की है।

जांच के दौरान, लाइटहाउस जर्नलिज़्म ने पाया कि यह वीडियो कराची का है।

क्या है दावा?

एक्स (X) यूज़र ममता राजगढ़ ने अपने प्रोफ़ाइल पर इस वायरल वीडियो को एक भ्रामक दावे के साथ शेयर किया।

अन्य यूज़र्स भी इसी वीडियो को एक भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

जांच पड़ताल:

हमने वीडियो को इनविड (InVid) टूल पर अपलोड करके और वीडियो से प्राप्त कीफ़्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें कई पोस्ट मिली जिनसे पता चला कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।

हमें X पर भी ऐसी पोस्ट मिली जिनमें बताया गया था कि यह घटना पाकिस्तान के कराची शहर में हुई थी।

हमें फेसबुक पर भी एक वीडियो मिला,

यह वीडियो 20 अगस्त को अपलोड किया गया था।

निष्कर्ष: पानी से भरी सड़क पर गड्ढे में गिरने वाली मां और उसके बेटे का वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का है, न कि भारत का। दावा भ्रामक है।