scorecardresearch

IE 100 2023: CJI चंद्रचूड़ देश के चौथे सबसे ताकतवर शख़्स, योग में गहरी दिलचस्पी; प्रकृति के बीच बिताते हैं खाली वक्त

IE 100 2023: जस्टिस चंद्रचूड़ पिछले साल देश के 100 ताकतवर लोगों की लिस्ट में 19वें नंबर पर थे। इस बार चौथे पायदान पर हैं।

Online trolling | CJI DY Chandrachud | Opposition leaders | President
भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (Photo Credit – ANI)

IE100: The most powerful Indians in 2023: इंडियन एक्सप्रेस की देश की 100 ताकतवर हस्तियों की साल 2023 की लिस्ट में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) चौथे नंबर पर हैं। पिछले साल जस्टिस चंद्रचूड़ इस लिस्ट में 19वें पायदान पर थे। साल भर के भीतर 15 पायदान की छलांग लगाई है।

क्यों चौथे ताकतवर शख़्स?

CJI डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 2 साल का कार्यकाल है। उन्होंने ऐसे वक्त में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की गद्दी संभाली जब एक तरीके से कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच कई मसलों पर तकरार जैसी स्थिति बनी थी। जस्टिस चंद्रचूड़ ने साल दर साल जिस तरह के फैसले दिए, खासकर इमरजेंसी के वक्त के हैबियस कॉर्पस से जुड़े अपने ही पिता और पूर्व सीजेआई वाई.वी. चंद्रचूड़ के फैसले को पलट दिया, वह नजीर बना।

जस्टिस चंद्रचूड़ का कार्यकाल अगले साल नवंबर तक है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट तमाम अहम मामलों की सुनवाई करने वाला है। जस्टिस चंद्रचूड़ के मुख्य न्यायाधीश रहते, 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में उन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

क्या है जस्टिस चंद्रचूड़ की मजबूती?

जस्टिस चंद्रचूड़ मजबूत और अटल इरादों वाले शख़्स हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहली बार बोल्ड कदम उठाया। केंद्र सरकार कॉलेजियम द्वारा बतौर जज नियक्ति के लिए सुझाए गए नामों को जिस आधार और तर्क पर, खासकर कैंडिडेट के सेक्सुअल ओरियंटेशन या सोशल मीडिया टिप्पणी को आधार बना कर खारिज कर रही थी, उसे सार्वजनिक कर दिया। इसमें आईबी और रॉ की रिपोर्ट भी शामिल थी।

हाल के दिनों में जिस तरीके से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कानून मंत्री किरण रिजिजू ने न्यायपालिका को लेकर टिप्पणी की उस परिस्थिति में भी सीजेआई ने अपना स्टैंड क्लियर रखा और संयत बयान दिये।

क्या हैं जस्टिस चंद्रचूड़ की चुनौतियां?

जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) के सीजेआई रहते हुए सुप्रीम कोर्ट में 10 जजों की नियुक्तियां होनी हैं। कार्यपालिका से तकरार के बीच यह चुनौती वाला काम है, जिससे उन्हें पार पाना है। खासकर चुनावी वर्ष में यह और चैलेंजिंग है। इस चुनौती से वह किस तरीके से पार पाते, यह सुप्रीम कोर्ट की एक संस्था के तौर पर मजबूती तो तय करेगा ही। लोगों का भरोसा भी बढ़ेगा।

योग में है गहरी दिलचस्पी

जस्टिस चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की योग में खासी दिलचस्पी है। उन्हें प्रकृति से भी प्रेम है। जब भी मौका मिलता है, प्रकृति के बीच अपना समय बिताते हैं। डीवाई चंद्रचूड़ की क्रिकेट और शास्त्रीय संगीत में भी रुचि है। स्कूल के दिनों से ही वह क्रिकेट खेलते रहे हैं। गेंदबाजी में आनंद आता है। राहुल द्रविड़ पसंदीदा क्रिकेटर हैं।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को शास्त्रीय संगीत विरासत में मिली है। उनकी मां शास्त्रीय संगीत में पारंगत थीं और ऑल इंडिया रेडियो में प्रोग्राम भी किया करती थीं।

पढें विशेष (Jansattaspecial News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-03-2023 at 16:34 IST
अपडेट