scorecardresearch

Justice D.Y. Chandrachud Education: CJI डी वाई चंद्रचूड़ अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाते रहे हैं कानून, जानिये हॉर्वर्ड ने किस चीज के लिए दिया था अवॉर्ड

CJI D Y Chandrachud Doctorate from Harvard Law School: साल 1986 में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने हॉर्वर्ड लॉ स्कूल से डॉक्टरेट की उपाधि ली थी।

DY Chandrachud | Chief Justice of India | education
CJI D Y Chandrachud Academic endeavour: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ एकेडमिक में भी सक्रिय रहे हैं। (Photo Credit – Indian Express)

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Dhananjaya Yeshwant Chandrachud) ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephen’s College) और अमेरिका के हॉर्वर्ड (Harvard) जैसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई की है। पढ़ाई-लिखाई में मेधावी होने की वजह से जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ को उनके छात्र जीवन में स्कॉलरशिप और अवॉर्ड भी मिले हैं।

अर्थशास्त्र में किया है ग्रजुएशन

डी वाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स (Economics) में ग्रेजुएशन किया है। जस्टिस चंद्रचूड़ को अपने पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ (Y. V. Chandrachud) की तरह ही जुडिशरी में करियर बनाना था। यही वजह थी कि उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) के ही कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी किया। इसके बाद लॉ में मास्टर डिग्री के लिए वह हॉर्वर्ड लॉ स्कूल (Harvard Law School) गए।

हॉर्वर्ड में मिला था स्कॉलशिप और अवॉर्ड

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने हॉर्वर्ड लॉ स्कूल से ही साल 1986 में ज्यूडिशियल साइंस (Juridical Sciences) में डॉक्टरेट की उपाधि ली थी। जस्टिस चंद्रचूड़ का डॉक्टरेट अफरमेटिव लीगल एक्शन के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित है।

जस्टिस चंद्रचूड़ को हार्वर्ड में कॉन्फ्लिक्ट ऑफ लॉ कोर्स में सबसे अधिक नंबर लाने के लिए प्रतिष्ठित इनलक्स स्कॉलरशिप (Inlaks Scholarship) मिला था। साथ ही उन्हें जोसेफ एच बीले पुरस्कार (Joseph H Beale Prize) से सम्मानित भी किया गया था।

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाते रहे हैं कानून

अदालती कामकाज के अलावा जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ एकेडमिक में सक्रिय रहे हैं। साल 1997 और 1998 के बीच जस्टिस चंद्रचूड़ यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे में विजिटिंग प्रोफेसर रहे। वह कॉपरेटिव कांस्टीट्यूशनल लॉ पढ़ाते थे। इसके अलावा वह अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ ओकलाहोमा कॉलेज ऑफ लॉ के भी विजिटिंग प्रोफेसर रहे हैं।

जस्टिस चंद्रचूड़ ने मेलबर्न लॉ स्कूल, येल लॉ स्कूल और ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी सहित दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में लेक्चर भी भी दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूनाइटेड नेशन के विभिन्न निकायों द्वारा आयोजित सम्मेलनों में भी वक्ता के तौर शामिल होते रहे हैं।

हॉर्वर्ड फिर दे रहा है जस्टिस चंद्रचूड़ को अवॉर्ड

हार्वर्ड का लॉ स्कूल अपने पूर्व छात्र डी वाई चंद्रचूड़ को ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा कर चुका है। हार्वर्ड लॉ स्कूल सेंटर जस्टिस चंद्रचूड़ को यह अवार्ड देश-दुनिया के न्यायिक क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान के लिए दे रहा है।

जस्टिस चंद्रचूड़ को 11 जनवरी को ऑनलाइन समारोह में ‘अवार्ड फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ से विभूषित किया जाएगा। इस दौरान हार्वर्ड लॉ स्कूल के प्रोफेसर डेविड विल्किंस जस्टिस चंद्रचूड़ के साथ बातचीत भी करेंगे।

पढें विशेष (Jansattaspecial News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 09-01-2023 at 13:06 IST