उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सिंह फिर चर्चा में हैं। देश की कई दिग्गज महिला पहलवानों ने सांसद और रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (कुश्ती संघ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक जैसे कई पहलवान 18 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला शिविर में कई कोच और पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया।
कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह? (Who is Brij Bhushan Sharan Singh)
8 जनवरी 1957 को उत्तर प्रदेश के गोंडा के विश्वोहरपुर में जन्मे बृजभूषण शरण सिंह ने साल 1979 में स्टूडेंट यूनियन की पॉलिटिक्स से सियासत की शुरुआत की थी। साल 1988 में पहली बार बीजेपी के संपर्क में आए और धीरे-धीरे गोंडा और पूर्वांचक के जिलों में उनकी छवि एक हिंदूवादी नेता की बनती गई।
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) अब तक 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या जैसे जिलों में उनका दबदबा माना जाता है। बृजभूषण शरण सिंह राम मंदिर आंदोलन में भी भाग ले चुके हैं। विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले में उन्हें भी आरोपी बनाया गया था, हालांकि सितंबर 2020 में कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया था।
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं बृजभूषण शरण सिंह? (Brij Bhushan Sharan Singh Property Details)
साल 2019 के चुनावी हलफनामे में बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बताया था कि वे करीब 10 करोड़ रुपये (9,89,05,402) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जबकि उनपर 6 करोड़ से ज्यादा (6,15,24,735) की देनदारी है। बृजभूषण सिंह कुल 40,185,787 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। तो उनकी पत्नी के पास 63,444,541 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है।
बृजभूषण शरण सिंह ने बताया था कि उनके नाम पर 1,57,96,317 की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 2,54,44,541 रुपए की चल संपत्ति है। इसी तरह बृजभूषण के पास 2,43,89,470 की अचल और उनकी पत्नी के पास 3,80,00,000 रुपए की अचल संपत्ति है।
बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर कुल 4 गाड़ियां हैं। जिनमें फोर्ड की एंडेवर, महिंद्रा स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। बृजभूषण के पास 50 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। जबकि उनकी पत्नी के पास 200 ग्राम के सोने के गहने हैं।
बृजभूषण शरण सिंह और उनकी पत्नी के पास 5 हथियार (Brij Bhushan Sharan Singh Arms Details)
बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan) और उनकी पत्नी, दोनों हथियारों के शौकीन हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने हलफमाने में जो ब्योरा दिया था, उसके मुताबिक उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल और एक रिपीटर है। जबकि उनकी पत्नी के नाम पर भी एक राइफल और एक रिपीटर है। बृजभूषण शरण सिंह का गोंडा में मकान और जमीनें तो हैं ही। इसके अलावा लखनऊ में कमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज भी हैं।