scorecardresearch

Atiq Ahmed: कितना ताकतवर है माफिया अतीक अहमद? पढ़ें प्रॉपर्टी से लेकर हथियार तक की एक-एक डिटेल

Atiq Ahmed: अतीक अहमद ने बताया था कि उसके और उसकी पत्नी के नाम पर कुल 7 हथियार थे। बाद में सरकार ने अतीक का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की थी।

Atiq Ahmed , Atiq Ahmed net worth, Atiq Ahmed property
2019 के चुनावी हलफनामे में अतीक अहमद ने अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल्स दी थीं।

Atiq Ahmed Property Net Worth Details: माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से वापस प्रयागराज ला रही है। अतीक लंबे वक्त से साबरमती जेल में बंद था। पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल मर्डर केस के बाद बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का नाम सुर्खियों में था। तब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में अतीक का नाम लेते हुए कहा था कि उनकी सरकार माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करेगी।

अतीक अहमद अब तक कुल 5 बार विधायक और एक बार सांसद बना है। साल 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर फूलपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचा था। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था।

PM खिलाफ लड़ा, महज 855 वोट नसीब हुए थे

अतीक अहमद (Atiq Ahmed) ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस्मत आजमाई थी, लेकिन उसे महज 855 वोट ही नसीब हुए थे। 2019 के चुनाव के दौरान अतीक अहमद ने अपनी प्रॉपर्टी से लेकर आपराधिक रिकॉर्ड का विवरण भी सौंपा था। तब अतीक ने बताया था कि वो आठवीं पास है। साल 1979 में दसवीं की परीक्षा में बैठा था, लेकिन पास नहीं हो पाया।

अतीक अहमद ने 2019 के चुनावी हलफनामे में बताया था कि उसके पास कुल 25 करोड़ से ज्यादा (25,50,20,529) की प्रॉपर्टी है। जिसमें उसके बाद नाम पर 1,80,20,315 की चल संपत्ति और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर 81,32,946 रुपए की चल संपत्ति थी। इसके अलावा 19 करोड़ से ज्यादा (19,65,98,500) की अचल संपत्ति या थी, जिनमें एग्रीकल्चरल लैंड, रेजिडेंशियल बिल्डिंग वगैरह शामिल हैं। आपको बता दें कि यूपी सरकार ने अतीक की कई प्रॉपर्टी को अवैध बताकर हाल के दिनों में उनपर बुलडोजर भी चलाया है।

अतीक और उसकी पत्नी के नाम पर थे 7 हथियार

अतीक अहमद ने अपने हलफनामे में बताया था कि उसके और उसकी पत्नी के नाम पर कुल 7 हथियार थे। जिनमें रिवाल्वर, राइफल और एसएसबीएल पिस्टल शामिल थे। हालांकि बाद में सरकार ने अतीक के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की थी।

ज्वेलरी की शौकीन है अतीक की पत्नी शाइस्ता

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ज्वेलरी की भी खासी शौकीन है। यह जानकारी 2019 के हलफनामे से सामने आई थी। तब अतीक ने बताया था कि उसकी पत्नी के पास करीब पौने 2 किलो सोने के गहने और 3810 ग्राम चांदी के गहने हैं। जिसकी कुल कीमत 54,21,450 बताई थी।

पजेरो-लैंड क्रूजर जैसी गाड़ियों का मालिक

अतीक के पास आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां थीं। जिनमें पजेरो, टोयोटा लैंड क्रूजर, महिंद्रा जीप और जिप्सी शामिल थीं। अतीक ने 2019 में बताया था कि उस पर कुल 59 मुकदमें चल रहे हैं। हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अतीक पर केसेज की संख्या बढ़कर 70 के आसपास हो गई है। जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन आरोप हैं।

पढें विशेष (Jansattaspecial News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 15:25 IST