अधिकारियों का कहना है कि टेनेसी में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। हैमिल्टन काउंटी इमरजेंसी सर्विसेज की प्रवक्ता एमी मैक्सवेल ने शनिवार (11 जून) को बताया कि एकल-इंजन विमान शनिवार कॉलेजडेल हवाई अड्डे पर दोपहर को करीब 12 बजकर 50 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि विमान पर चार लोग सवार थे और दुर्घटना में जीवित बचे दो लोगों को अर्लांगेजर मेडिकल सेंटर ले जाया गया। कॉलेजडेल पुलिस की प्रवक्ता टोनया सडलेर ने बताया कि घायलों में से एक ही हालत गंभीर है। उसने बताया कि विमान कॉलेजडेल हवाईअड्डा आते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुआ।