अमेरिका ने पाकिस्तान में आतंकी हमले की निन्दा की
अमेरिका ने पाकिस्तान में एक सरकारी कार्यालय के बाहर मंगलवार को हुए तालिबान के हमले की निंदा की है। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए हैं..

अमेरिका ने पाकिस्तान में एक सरकारी कार्यालय के बाहर मंगलवार को हुए तालिबान के हमले की निंदा की है। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए हैं। अमेरिका ने इसे अस्वीकार्य और पाकिस्तानी लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ बताया है। विदेश विभाग के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, ‘हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करते हैं।’
तालिबान के एक युवा आत्मघाती बम हमलावर ने अशांत पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में भीड़भाड़ वाले एक सरकारी कार्यालय के बाहर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और लगभग 60 घायल हुए हैं। टोनर ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के लोगों और सरकार के साथ है।’ उन्होंने कहा, ‘मानव जीवन के प्रति इस तरह का असम्मान है और यह एक स्थिर और सुरक्षित देश के लिए पाकिस्तान के लोगों की आकांक्षाओं के खिलाफ है।’
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।