Hungary Government Action on Top Weather Experts: हंगरी सरकार ने अपने यहां के दो शीर्ष मौसम विशेषज्ञों को एक चूक पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया। दोनों शीर्ष विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि देश के राष्ट्रीय अवकाश के दिन राजधानी बुडापेस्ट में तूफान आने की आशंका है। इसकी वजह से वहां पर उस दिन होने वाले आतिशबाजी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। मौसम विशेषज्ञों की यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई। इस पर सरकार ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया।
हंगरी के प्रौद्योगिकी मंत्री लाज्लो पाल्कोविक्स ने राष्ट्रीय मौसम सेवा (NMS) केंद्र के चीफ कोर्नेलिया रेडिक्स और उनके डिप्टी ग्यूला होर्वाथ को बर्खास्त करने के बाद राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर होने वाले ‘हंगरी के सहस्राब्दी राज्य’ का प्रदर्शन और आतिशबाजी कार्यक्रम की नई तिथि घोषित कर दी।
अफसरों ने कहा कि सटीक भविष्यवाणी संभव नहीं है
इस बीच, एनएमएस केंद्र ने कहा कि मौसम की सटीक भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। इसके साथ कुछ अनिश्चितता रहती है। केंद्र ने भविष्यवाणी गलत हो जाने के लिए सरकार से माफी भी मांगी। एक फेसबुक पोस्ट में, इसने कहा कि अनिश्चितता मौसम के पूर्वानुमान का हिस्सा है। सरकार समर्थक मीडिया ने भी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की आलोचना की और कहा कि शीर्ष मौसम विशेषज्ञों की चूक की वजह से देश को इतना बड़ा कार्यक्रम टालना पड़ा।
इस आलोचना के अलावा हंगरी की सरकार को विपक्षी दलों के रोष का सामना करना पड़ रहा है। देश के विपक्षी नेताओं ने कार्यक्रम पर ही सवाल उठाए। उनका कहना है कि जब देश को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है और पड़ोस के उक्रेन में युद्ध चल रहा है, तब इस तरह के खर्चीले कार्यक्रम को करना उचित नहीं है।
उधर, भारत में कई राज्यों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से नदियों में बाढ़ आने और शहरों के आवासीय इलाकों में जलभराव होने से लोग परेशान हैं। भारतीय मौसम विभाग ने यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।