Taliban Mocks Pakistan Army: तालिबान नेता अहमद यासिर (Taliban Leader Ahmad Yasir ) ने तालिबान (Taliban) पर पाकिस्तान (Pakistan) के हमला करने को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा है। उन्होंने 16 दिसंबर 1971 की उस तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया है जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) ने अपनी हार के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। तालिबान के नेता ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान के मंत्री! बहुत बढ़िया सर! सीरिया में कुर्दों को निशाना बनाने के लिए अफगानिस्तान, सीरिया और पाकिस्तान तुर्की नहीं हैं। यह अफगानिस्तान, गौरवान्वित साम्राज्यों का कब्रिस्तान है। अगर हम पर हमले की सोचोगे तो भारत के साथ हुए शर्मनाक सैन्य समझौतों को फिर से दोहराना पड़ेगा।”
1971 में भारत ने दी थी Pakistan को करारी शिकस्त
आपको बता दें कि 16 दिसंबर साल 1971 में पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना के सामने घुटने टेकने पड़े थे। इस युद्ध में महज 13 दिनों में ही पाकिस्तान की कलई खुल गई थी, जिसके बाद तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के ढाका में पाकिस्तानी सेना के जनरल नियाजी भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने से पहले रो पड़े थे। इस युद्ध में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को भारतीय सेना के सामने सरेंडर करना पड़ा था। भारतीय जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा और तत्कालीन पाकिस्तानी जनरल के बीच ‘इंस्ट्रूमेंट ऑफ सरेंडर’ पर हस्ताक्षर करते हुए ये तस्वीर आज भी मौजूद है। सोमवार (2 जनवरी) को ये तस्वीर उस समय फिर से चर्चा में आ गई, जब तालिबानी नेता अहमद यासिर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पाकिस्तान का मजाक उड़ाया।
तालिबानी नेता के Tweet पर यूजर्स ने लिए मजे
तालिबानी नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए हैं। @malalay12415440 नामके यूजर ने तालिबानी नेता को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘स्वीटी तुमने कई बार आत्मसमर्पण भी किया है और तुमने अपना अधिकांश जीवन पाकिस्तान में बिताया है। उस बैंड को मत काटो जिसने तुम्हारा पोषण किया है।’ इसके अलावा @mohdhsajidpti नामके ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हम अपनी लंबर वन फौज लेकर आ रहे हैं।’ वहीं @waseeem_ch नाम के ट्विटर हैंडल ने तालिबानी पाकिस्तान को जवाब देते हुए लिखा है कि तालिबान ने अब गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया है।
Social Media पर वायरल हुआ तालिबानी नेता का Tweet
तालिबानी नेता का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब तक इस ट्वीट को जहां 1.1 मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं इसे 1276 लोगों ने रीट्वीट कर दिया है। इसमें से 536 लोगों ने इस ट्वीट को कोट सहित जवाब दिया है। जबकि अभी तक इस ट्वीट को 6483 लाइक्स मिल चुके हैं। इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।