सीरियाई सेना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) के गढ़ रक्का में घुस गई है। सीरियाई सेना ने रूस की ओर से किए जा रही बमबारी की मदद से इस्लामिक स्टेट को पीछे खदेड़ दिया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्युमन राइट्स ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को रूस ने सीरिया के हमा प्रॉविंस के पूर्वी हिस्सों पर हवाई हमले किए। इस हिस्से पर आईएसआईएस का कब्जा था। रूसी हमलों के चलते आईएसआईएस पीछे हटा और सीरियाई सेना रक्का प्रॉविंस के करीब पहुंच गई।
सीरिया का रक्का और ईराक का मोसुल शहर इस्लामिक स्टेट की राजधानी है। इसके चलते इन दोनों जगहों पर आईएसआईएस को निशाना बनाया जा रहा है ताकि इस आतंकी संगठन की कमर तोड़ी जा सके। हाल के दिनों में आईएसआईएस पर यह तीसरा बड़ा हमला है। इस्लामिक संगठन ने दो साल पहले खुद को खलीफा राज्य घोषित किया था। इसके बाद उसने ईराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था।