Qantas Airways: ऑस्ट्रेलिया की क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways) की फ्लाइट QF144 के इंजन में खराबी के चलते सिडनी एयर पोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है। क्वान्टास एयरवेज की फ्लाइट ने न्यूज़ीलैंड से 100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर उड़ान भरी थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इंजन में खराबी की वजह से पायलट ने सिडनी एयर पोर्ट (Sydney Air Port) पर इंमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
इंजन में खराबी आने के बाद Mayday Alert जारी
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड से सिडनी जाने वाली क्वांटास फ्लाइट में मिड एयर में इंजन में खराबी आने के बाद Mayday Alert जारी किया गया। जिसके बाद फ्लाइट की सिडनी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर पोर्ट पर स्टैंडबाय पर आपातकालीन कर्मचारी तैयार थे।
क्वान्टास एयरवेज के बोइंग 737-800 विमान को सिडनी हवाई अड्डे के रनवे पर सुरक्षित उतारा गया। एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस ने बताया कि वे सिडनी हवाईअड्डे पर चौकन्ना थे। विमान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तस्मान सागर के ऊपर एक मिड-एयर कॉल जारी की, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंड़िंग करवाई गई।
Sydney Airport पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार को दोपहर 3.30 बजे बोइंग 737 सिडनी एयर पोर्ट पर उतरा। क्वांटास एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान को अपने गंतव्य तक पहुंचने से लगभग एक घंटे पहले इंजन में समस्या का अनुभव हुआ। जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। फ्लाइट 55 मिनट से ज्यादा की देरी के बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे रवाना हुई। घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक रिपोर्टर ने कहा कि बोइंग 737-800 विमान बिना किसी घटना के सिडनी हवाईअड्डे के रनवे पर उतर गया और अब इंजीनियरों द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा।
क्या है Mayday Alert?
ऐसे में सवाल यह उठता है कि Mayday Alert क्या है? हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 में भी इसका जिक्र था। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के अनुसार, एक Mayday कॉल यह संकेत देता है कि एक विमान गंभीर खतरे में है और उसे तत्काल सहायता की आवश्यकता है। कहा जाता है कि विशेष संकट की स्थिति में Mayday शब्द का लगातार 3 बार उच्चारण किया जाता है। इसके बाद वह जानकारी दी जाती है जो आपातकाल की प्रकृति को समझने के लिए आवश्यक है जैसे स्थान, बचा हुआ ईंधन और खतरे में लोगों की संख्या। यह शब्द फ्रेंच शब्द m’aider से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘मेरी मदद करो’।