केरल विश्विवद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई करने वाली सोन्या क्रिश्चियन की प्रतिभा और प्रतिष्ठा का सम्मान करते हुए उन्हें अमेरिका की सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित सार्वजनिक उच्च शिक्षा प्रणाली ‘कैलिफोर्निया कम्युनिटी कालेज सिस्टम’ का 11वां स्थायी चांसलर नियुक्त किया गया है। क्रिश्चियन एक जून, 2023 को अपनी नई भूमिका ग्रहण करेंगी। वह चांसलर एलाय आर्टिज ओकले की जगह लेंगी, जिन्होंने लगभग छह वर्षों तक सामुदायिक कालेज प्रणाली का नेतृत्व करने के बाद अगस्त में इस्तीफा दे दिया था।
उनके प्रयासों से 2015 में विकास के लिए 15 करोड़ डालर की राशि हासिल की गई
उनकी यह नियुक्ति इस लिहाज से और भी अहम है कि वह विश्वविद्यालय प्रणाली का नेतृत्व करने वाली भारत की ही नहीं, बल्कि पूरे दक्षिण एशियाई मूल की पहली व्यक्ति हैं। क्रिश्चियन को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सम्मान हासिल है। उनके प्रयासों से 2015 में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई, जिससे विश्वविद्यालय प्रणाली में ढांचागत विकास के लिए 15 करोड़ डालर की राशि हासिल की गई।
28 जुलाई 1966 को केरल के क्विलोन में पाल और पामेला क्रिश्चियन के यहां हुआ जन्म
सोन्या क्रिश्चियन का जन्म 28 जुलाई 1966 को केरल के क्विलोन में पाल और पामेला क्रिश्चियन के यहां हुआ। उन्होंने 1987 में केरल विश्विवद्यालय से गणित में स्रातक स्तर की पढ़ाई की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं। उन्होंने 1990 में सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई की। वर्ष 2002 में उन्होंने लास एंजिलिस में यूनिवर्सिटी आफ कैलिफोर्निया से डाक्टर आफ एजुकेशन की उपाधि ग्रहण की और शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाया।
सोन्या क्रिश्चियन ने 13 फरवरी 1993 को श्रीराम से विवाह किया
सोन्या क्रिश्चियन ने 13 फरवरी 1993 को श्रीराम से विवाह किया और उनकी एक बेटी है, जिसका नाम ईशा क्रिश्चियन है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने शिक्षाविद् के रूप में कई महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं दी। वर्ष 1991 में वह सेक्रामेंटो में अमेरिकन रिवर कालेज में व्याख्याता बनीं। यहां कुछ अरसा काम करने के बाद उन्होंने बेकर्सफील्ड (कैलिफोर्निया) कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर काम किया।
वर्ष 1995 तक इसी पद पर रहने के बाद वह अगले पांच वर्ष तक एसोसिएट प्रोफेसर और फिर उसके बाद डीन बनीं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजोम ने एक बयान में सोन्या क्रिश्चियन को देश के सबसे प्रतिभाशाली और विद्वान शिक्षाविद् में से एक बताया। उन्होंने कहा कि सोन्या ने सेंट्रल वैली में शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस नियुक्ति पर क्रिश्चियन ने कहा, ‘मैं देश की अग्रणी उच्च शिक्षा प्रणाली का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। क्रिश्चियन ने कहा, ‘जीवन में हम कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि हमारी सबसे बड़ी चुनौतियां हमें अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने की प्रेरणा देती हैं। हम छात्रों को प्राथमिकता देने वाले साझा विजन के साथ काम करेंगे।’