रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दिन अपने ही करीबी लोगों के हाथों मारे जाएंगे। एक साल से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने यह सनसनीखेज दावा किया है। जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन अपने ही इनर सर्किल द्वारा कत्ल कर दिए जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध की सालगिरह पर ईयर नाम से जारी यूक्रेनी डॉक्युमेंट्री में जेलेंस्की ने यह बड़ा दावा किया है। इस बीच, रूस ने अब तक जेलेंस्की के इस नए बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुतिन के करीबियों में निराशा की खबर
वलोडिमिर जेलेंस्की का यह बयान दुनिया भर में चर्चा में रही उन रिपोर्टों के बीच आई है जिनमें रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण व्लादिमीर पुतिन के करीबियों में निराशा का जिक्र किया गया है। पुतिन के आंतरिक सर्कल के बीच निराशा के बारे में रूस से रिपोर्ट आने के बाद से जेलेंस्की लगातार पुतिन पर जुबानी हमले भी कर रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने हाल ही में कहा था कि रूसी राष्ट्रपति के करीबी सहयोगी उनसे लगातार निराश हो रहे हैं, क्योंकि युद्ध के मैदान के वीडियो में उनके सैनिकों को शिकायत करते और रोते हुए दिखाया गया है।
जेलेंस्की ने और क्या-क्या कहा
जेलेंस्की ने ‘ईयर’ नाम के अपनी खासियत बताने वाले एक यूक्रेनी डॉक्युमेंट्री में कहा कि रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में नाजुक का दौर आएगा। तब उनके करीबी सहयोगी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जेलेंस्की ने कहा,”निश्चित रूप से एक क्षण आएगा जब पुतिन के शासन की कमजोरी रूस के अंदर महसूस की जाएगी। और फिर शिकारी एक शिकारी को खा जाएंगे। वे एक हत्यारे को मारने की एक वजह खोज लेंगे। वे ज़ेलेंस्की के कोमारोव के शब्दों को याद करेंगे…वे याद रखेंगे। क्या यह काम करेगा? हां। कब? मुझे नहीं पता।”
यूक्रेन के हर कोने में अपना झंडा लौटाएंगे- जेलेंस्की
दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकारों के मुताबिक इसकी बहुत कम संभावना है कि ऐसा कोई वक्त सामने आएगा। क्योंकि, रूस के कई शीर्ष अधिकारी अपनी तमाम बातों के लिए पुतिन को ही श्रेय देते हैं। हालांकि, जेलेंस्की ने रविवार को यह भी कहा कि क्रीमिया प्रायद्वीप के यूक्रेनी नियंत्रण में वापसी युद्ध के अंत का हिस्सा होगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “यह हमारी जमीन है। हमारे लोग। हमारा इतिहास। हम यूक्रेन के हर कोने में यूक्रेन का झंडा लौटा देंगे।”