Poland Russia Missile Attack News: यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले के बीच पोलैंड में एक रूसी रॉकेट के गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी। न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने बताया कि पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने रूसी रॉकेट के उसके क्षेत्र में गिरने की पुष्टि की है, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन (Joe Biden) ने पूर्वी पोलैंड में हुए विस्फोट पर बातचीत की।
जो बाइडन ने बुधवार सुबह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा को फोन कर जानमाल के नुकसान के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोलैंड की जांच के लिए पूर्ण अमेरिकी समर्थन और सहायता का वादा किया। बाइडन ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, “पूर्वी पोलैंड में जनहानि के प्रति संवेदना व्यक्त करने और विस्फोट में पोलैंड की जांच के लिए अपना पूर्ण समर्थन देने के लिए मैंने वहां के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से बात की। इस मामले में हम उचित कदम निर्धारित करने के लिए संपर्क में रहेंगे।”
नाटो के एंबेसडर करेंगे मुलाक़ात: एएफपी ने बताया कि पोलैंड ने रूसी मिसाइल के गिरने से प्रेजवोडो में दो लोगों की मौत के बाद अपनी सेना को तैयार रखा है। रॉयटर्स ने यूरोपीय राजनयिकों का हवाला देते हुए बताया कि नाटो के आर्टिकल 4 के आधार पर पोलैंड के अनुरोध पर नाटो (NATO) के राजदूत बुधवार को मिलेंगे। गौरतलब है कि नाटो के अनुच्छेद 4 के अनुसार, सदस्य किसी सदस्य देश की सुरक्षा से संबंधित चिंता का कोई भी मुद्दा उठा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार सुबह इंडोनेशिया में G7 और NATO नेताओं की आपातकालीन बैठक बुलाई है।
बाली में G20 शिखर सम्मेलन के मौके पर नाटो और G7 नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि हम बर्बर मिसाइल हमलों की निंदा करते हैं जो रूस ने मंगलवार को यूक्रेनी शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे पर किए। हमने यूक्रेन के साथ सीमा के पास पोलैंड के पूर्वी हिस्से में हुए विस्फोट पर चर्चा की।
पोलैंड में गिरीं दो रूसी मिसाइलें: स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने पोलिश मीडिया के हवाले से बताया कि मंगलवार को पोलैंड के क्षेत्र में दो मिसाइलें गिरीं। रूसी समाचार एजेंसी ने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर प्रेजवोडो क्षेत्र में दो रॉकेट गिरे। वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने खेरसॉन से वापसी के बाद मंगलवार को यूक्रेन के शहरों पर मिसाइल हमला किया।
देश में मिसाइलों के गिरने की खबरों के बाद पोलैंड के प्रधानमंत्री Mateusz Morawiecki ने मंत्रिपरिषद की सुरक्षा परिषद समिति की बैठक बुलाई है। सरकार के प्रवक्ता पिओटर मुलर ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री ने तत्काल राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा मामलों पर चर्चा के लिए मंत्रिपरिषद की समिति की बैठक बुलाई है।”