क़ुर्बानी बेकार नहीं जाएगी, आतंकवाद का सफाया करने का संकल्प: नवाज़ शरीफ
तालिबान द्वारा पेशावर के एक स्कूल में किये गये नरसंहार के बीच, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ नये अभियान चलाने का फैसला किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ‘‘इस क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया’’ करने का संकल्प लिया। शरीफ ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र से आतंकवाद […]
तालिबान द्वारा पेशावर के एक स्कूल में किये गये नरसंहार के बीच, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ नये अभियान चलाने का फैसला किया और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज ‘‘इस क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया’’ करने का संकल्प लिया।
शरीफ ने सर्वदलीय बैठक में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया करना है। केवल पाकिस्तान और अफगानिस्तान नहीं बल्कि इस पूरे क्षेत्र से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए।’’
शरीफ ने यह बयान पेशावर के स्कूल में हुए उस नरसंहार के संबंध में दिया, जिसमें तालिबानी आतंकवादियों ने कम से कम 132 छात्रों और नौ स्कूल कर्मचारियों की हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया था कि भारत-पाकिस्तान और मानवता को मिलकर आतंकवाद को पूरी तरह से हराने के लिए आपस में हाथ मिलाना चाहिए।
शरीफ ने कहा, ‘‘कल की घटना बेहद दर्दनाक है।’’ उन्होंने आतंकवाद से जुड़े मामलों में मौत की सजा पर स्वयं लगाई गई रोक को समाप्त करने का ऐलान करते हुए कहा, ‘‘यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और हम सभी पाकिस्तान से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि हमें इन दृश्यों के साथ साथ इन बातों को नहीं भूलना चाहिए कि किस तरह से वे (आतंकवादी) मासूम बच्चों के शरीर गोलियों से छलनी कर गए और किस तरह से उन्होंने उनके चेहरों को गोलियों से बिगाड़ा।
शरीफ ने कहा कि उन्होंने कल रात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से इस संबंध में बात की कि दोनों देश आतंकवाद से लड़ने के लिए ज्यादा प्रयास कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेता सीमा के दोनों तरफ नये अभियान चलाने पर सहमत हुए।