आयशा ने इमरान खान के साथ ही पीटीआई पर भी गंभीर आरोप लगाए। आयशा ने पाकिस्तानी दैनिक डॉन से बातचीत में कहा कि पीटीआई में “महिला कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है और गैरतमंद महिलाएं इमरान खान की पार्टी में नहीं काम कर सकतीं।” हालांकि पीटीआई नेता शिरीन मजारी ने आयशा के लगाए आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने चुनाव में टिकट नहीं दिया इसलिए वो ऐसे आरोप लगा रही हैं। मजारी ने कहा कि इमरान खान सभी महिलाओं कि इज्जत करते हैं।
दूसरी तरफ आयशा ने पीटीआई से इस्तीफा देने के बाद एक प्रेस वार्ता करके शिरीन के दावे को बकवास बताया। आयशा ने इनकार किया कि वो आम चुनाव में एनए-1 संसदीय सीट से टिकट की तलबगार थीं। आयशा ने खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री परवेज खटक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। आयशा ने सीएम परवेज को “माफिया बॉस” जैसा बताया।
आयशा पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में फेडरली एडमिनिस्ट्रेटेड ट्राइबल एरियाज (फाटा) से महिलाओं के लिए सुरक्षित सीट से चुनी गई थीं। आयशा इमरान खान और पीटीआई की प्रबल समर्थकों में थीं लेकिन पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही एनए संसदीय सीट से भी इस्तीफा दे दिया है।
.@ShireenMazari1 with PTI Women Leaders Press Conference Islamabad (1.08.17) 1/9#PTIEmpowersWomen pic.twitter.com/E6mBynNMCy
— PTI (@PTIofficial) August 1, 2017