Sheikh Rashid Ahmad Arrest News: पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के प्रमुख शेख राशिद अहमद (Sheikh Rashid Ahmed) को गुरुवार (2 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें मूरी मोटरवे से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि शेख को रावलपिंडी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।
नशे में थे Sheikh Rashid Ahmed- पुलिस
जियो टीवी ने बताया कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख शेख राशिद अहमद को गुरुवार तड़के मूरी एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री नशे में थे। पुलिस ने कहा कि शेख राशिद के कब्जे से शराब की एक बोतल और एक हथियार बरामद किया गया है।
PTI कार्यकर्ताओं से कोर्ट पहुंचने का अनुरोध
हालांकि, पूर्व आंतरिक मंत्री और उनके भतीजे शेख राशिद शफीक ने पुलिस की बातों का खंडन किया और कहा कि अधिकारियों ने उन्हें रावलपिंडी में उनके घर से हिरासत में लिया न कि मोटरवे से। शेख राशिद की ओर से एक प्रवक्ता ने वीडियो संदेश में कहा, “लगभग 12.30 बजे शेख राशिद अहमद को पंजाब प्रांत में उनके निवास से गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद पुलिस के लगभग 300-400 लोग मंत्री के घर में घुस गए, घर की खिड़कियां तोड़ दीं, उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। मैं पीटीआई कार्यकर्ताओं से आज सुबह 7.30 बजे अदालत पहुंचने का अनुरोध करता हूं।”
Imran Khan के करीबी हैं शेख राशिद
पूर्व मंत्री शेख राशिद को आबपारा पुलिस थाने में उनके खिलाफ दर्ज शिकायत पर पुलिस ने तलब किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे थे। शेख राशिद को पूर्व पीएम इमरान खान का करीबी माना जाता है। बताया जा रहा है कि राशिद को आसिफ अली जरदारी पर आरोप लगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। वहीं, शेख राशिद का कहना है कि वे इमरान खान के साथ खड़े हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
PTI और PPP के बीच लड़ाई कराना चाहते हैं राशिद
दरअसल, रावलपिंडी डिवीजन के अध्यक्ष राजा इनायत उर रहमान ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पीटीआई प्रमुख की हत्या की साजिश रच रहे थे। एफ़आईआर में पीपीपी के मंडल अध्यक्ष ने कहा कि एएमएल प्रमुख ने एक पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने की कोशिश की और पीपीपी के सह-अध्यक्ष और उनके परिवार के लिए खतरा पैदा किया। FIR में कहा गया है कि राशिद अपने आरोपों से पीटीआई और पीपीपी के बीच लड़ाई कराना चाहते हैं और पाकिस्तान की शांति भंग करना चाहते हैं।