scorecardresearch

Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान में ‘भूख’ बनी जानलेवा, फूड वितरण के दौरान मची भगदड़ में 11 की मौत

Pakistan Food Crisis: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कराची के सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट (SITE) इलाके में हुई।

Pakistan Food Crisis | Pakistan Karachi | food distribution
Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान में फूड वितरण के दौरान 11लोगों की मौत। (फोटो सोर्स: स्क्रीनग्रैब/@sirajnoorani)

Pakistan Food Crisis: पाकिस्तान इस वक्त तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। यहां तक की लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए भी दो-चार होना पड़ रहा है। इसी बीच दक्षिणी पाकिस्तानी शहर कराची में शुक्रवार (31 मार्च, 2023) को मुफ्त राशन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तान के एक्सप्रेस न्यूज ने बताया कि राशन वितरण केंद्र में भगदड़ के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग बेहोश हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना कराची के सिंध इंडस्ट्रियल ट्रेडिंग एस्टेट (SITE) इलाके में हुई। जियो न्यूज ने बताया कि शुक्रवार की भगदड़ में मरने वालों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कराची पुलिस इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, कराची के सिंध इंडस्ट्रियल एंड ट्रेडिंग एस्टेट एरिया में एक निजी कंपनी एफके डाइंग में जकात बांटी जा रही थी। जकात में मुफ्त राशन पाने के लिए कंपनी के कर्मचारियों के परिजन लाइन में लगे थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर घायल हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केमारी पुलिस ने भी मृतकों की पुष्टि की है। पुलिस सर्जन डॉ. सुमैय्या सईद ने अब्बासी शहीद अस्पताल में 9 लोगों के शव आने की पुष्टि की है।

केमारी पुलिस के एसएसपी फिदा हुसैन जवाहिरी के मुताबिक, कंपनी ने अपने कर्मचारियों के परिवारों को जकात लेने के लिए बुलाया था। जकात की लाइन में 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों के लग जाने पर कंपनी मैनेजमेंट ने गेट बंद करने के आदेश दिए। गेट बंद होते देखकर बाहर खड़ी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिससे यह हादसा हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों की हालत को देखते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले हफ्ते सरकार द्वारा मुफ्त आटा वितरण शुरू किया गया था। उस दौरान भी इसी तरह की भगदड़ हुई थी, जिसमें चार बुजुर्गों की मौत हो गई थी। उस घटना के कुछ दिन बाद यह घटना हुई है।

पाकिस्तान में तंदूर रोटी 40 रुपए की एक

आज की घटना को छोड़कर पाकिस्तान के अन्य प्रांतों में हाल के हफ्तों में 11 लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से कहा गया था कि पाकिस्तान में ट्रकों और वितरण केंद्रों से आटे की हजारों बोरियां भी लूट ली गई थीं। पिछले साल पाकिस्तान में आटे की कीमतों में 45% से अधिक की वृद्धि के साथ बुनियादी वस्तुओं की लागत और भी अधिक बढ़ गई है। पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह शुरू रमजान के पवित्र महीने के दौरान जरूरतमंद परिवारों को आटा वितरण अभियान शुरू किया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस समय वहां खाने-पीने की चीजों के दाम 20-30 गुना तक बढ़ चुके हैं। वहां 1 किलोग्राम आटा 185 रुपये में बिक रहा है तो तंदूर की दुकानों पर एक रोटी 40 रुपये की मिल रही है। इसके चलते ही मुफ्त राशन हर कोई लेना चाहता है। जिससे भगदड़ मच रही है।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 22:07 IST
अपडेट