Pakistan Defence Minister Blast: पाकिस्तान के पेशावर शहर में आत्मघाती विस्फोट (Peshawar Suicide Blast) पर पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister Khawaja Asif) ने कड़ा बयान दिया है। जौहर की नमाज (Zuhr prayers) के दौरान हुई इस घटना में सौ से ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। पाकिस्तान मीडिया डॉन (Dawn) की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने देश में आतंकवाद (Terrorism) को बढ़ावा देने के लिए अपने ही देश की सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में बोलते हुए आसिफ ने कहा, “मैं लंबे समय तक नहीं बोलूंगा लेकिन मैं संक्षेप में कहूंगा कि शुरुआत में हमने आतंकवाद के बीज बोए।” उन्होंने कहा, “यहां तक कि भारत या इस्राइल में भी नमाज के दौरान कोई उपासक शहीद नहीं हुआ, लेकिन ऐसा पाकिस्तान में हुआ।”
हमलावर जौहर की नमाज़ के दौरान सामने खड़ा था
रक्षा मंत्री ने बताया कि पेशावर में मस्जिद परिसर में खुद को उड़ाने वाला आत्मघाती हमलावर जौहर की नमाज़ के दौरान सामने खड़ा था। डॉन ने मंत्री के हवाले से कहा, “आतंकवाद किसी भी धर्म या संप्रदाय के बीच अंतर नहीं करता है। धर्म के नाम पर आतंकवाद का इस्तेमाल कीमती जान लेने के लिए किया जाता है।” मंत्री ने कहा कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है और तभी इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है। कहा कि हम अब भी इसके प्रति नहीं चेत रहे हैं। इसका बुरा असर लगातार सामने आ रहा है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सभी राजनीतिक ताकतों से आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। आसिफ से जब मंगलवार को संसद परिसर में पत्रकारों ने आतंकवादियों के खिलाफ कोई नया अभियान शुरू करने की संभावना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उच्चस्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा समिति इस बारे में फैसला करेगी।
राणा सनाउल्ला ने कहा कि आतंकवाद के लिए पिछली नीतियां जिम्मेदार
गृह मंत्री राणा सनाउल्ला ने कहा कि देश में आतंकवाद के खतरे के लिए पिछली नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती सोवियत संघ के खिलाफ अफगानिस्तान की जंग का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमने मुजाहिदीन तैयार किये थे लेकिन वे आतंकवादी बन गये हैं।’’ पेशावर में बुधवार को पुलिसकर्मियों ने रैली निकालकर हमले के मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की। रैली में वक्ताओं ने विस्फोट की जांच के लिए संयुक्त जांच दल बनाने की मांग की। उन्होंने इस हमले में शामिल तत्वों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की।
पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने पेशावर में एक उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट के सिलसिले में 17 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने आतंकवादी समूहों के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाने का संकल्प व्यक्त किया और सेना के अधिकारियों को आतंकवाद को नेस्तानाबूद करने का निर्देश दिया।