उत्तर कोरिया ने समुद्र में दागे कम दूरी के ‘रॉकेट’, दक्षिण कोरिया ने कहा- किसी भी हालात के लिए तैयार
उत्तर कोरिया ने दो हफ्तों में इस तरह का तीसरा प्रक्षेपण किया है

उत्तर कोरिया ने मंगलवार (29 मार्च) को अपने पूर्वी तट पर समुद्र में कम दूरी की मिसाइल या रॉकेट दागकर उनकी परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी। विभाजित कोरिया प्रायद्वीप में बढते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने यह ताजा प्रक्षेपण किया है। सोल के संयुक्त सेना प्रमुख ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने शाम करीब पांच बजकर 40 मिनट पर पूर्वी शहर वोनसान के पास एक स्थान से कम दूरी का राकेट दागा जो करीब 200 किलोमीटर तक हवा में उड़ा।
उन्होंने कहा कि हम स्थिति पर करीबी रूप से नजर रखे हुए हैं और किसी भी हालात के लिए तैयार हैं। उत्तर कोरिया ने दो हफ्तों में इस तरह का तीसरा प्रक्षेपण किया है। उत्तर कोरिया सीमा के दक्षिण में जारी सोल . वाशिंगटन संयुक्त युद्धाभ्यास के विरोध में अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है।