New Alliance In Nepal: नेपाल में हाल ही में हुए आम चुनाव (Nepal General Election) में सत्तारूढ़ प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी सेंटर) Communist Party of Nepal (Maoist Center) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल प्रचंड (Pushpakamal Dahal Prachanda) के बीच आपसी गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है। दोनों नेताओं के बीच शनिवार को एक बैठक में इसका फैसला लिया गया।। इस बैठक के बाद वे अपने पांच-दलीय सत्तारूढ़ गठबंधन को जारी रखते हुए देश में नई सरकार बनाने पर राजी हो गए।
दोनों नेताओं के बीच Meeting में बनी सहमति
पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री देउबा और पुष्पकमल दहल प्रचंड ने काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात की। सीपीएन माओवादी सेंटर के स्थायी समिति के सदस्य गणेश शाह ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की और नई सरकार के गठन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। गणेश शाह ने कहा कि मौजूदा सत्तारूढ़ गठबंधन को जारी रखने के लिए दोनों नेताओं के बीच सहमति बन गई है।
सत्तारूढ़ गठबंधन को Parliamentary Elections में बढ़त जारी
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने शनिवार को नेपाल के संसदीय चुनाव में अपनी बढ़त बनाए रखी। अभी तक प्रत्यक्ष मतदान चुनाव प्रणाली के तहत 150 सीट के परिणाम घोषित हुए हैं जिनमें से नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 82 सीट पर जीत हासिल की है।
सरकार बनाने के लिए पार्टी को 138 सीट की जरूरत
देश की 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा की 165 सीट का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान से होता है, जबकि शेष 110 सीट का चुनाव आनुपातिक चुनाव प्रणाली के जरिए होता है। सदन में स्पष्ट बहुमत हासिल करने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 138 सीट की जरूरत होती है। प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के चुनाव रविवार को हुए थे। मतों की गिनती सोमवार को शुरू हुई थी। वहीं, जारी मतगणना के बीच नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने देश के शीर्ष राजनेताओं से मुलाकात की है।
20 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, नेपाल के मुख्य चुनाव आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने कहा था कि प्रारंभिक डेटा के आधार पर 61 प्रतिशत मतदान हुआ था।