NASA Artemis 1 (नासा आर्टेमिस 1) Moon Mission Launch : नासा (NASA) चंद्रमा (Moon) पर आर्टेमिस 1 मिशन (Artemis 1 Mission) का काउंटडाउन शुरू होने से पहले इसे 10 मिनट के होल्ड पर कर दिया गया था। अब से ही देर में मिशन के एसएलएस रॉकेट (SLS Rocket) और ओरियन अंतरिक्ष यान (Orion spacecraft) को फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्चपैड 39 बी से लॉन्च किया जाएगा। ये तीसरा मौका है जब नासा ने चांद पर आर्टेमिस 1 मिशन को लॉन्च करने को हरी झंडी दी है। पहले यह मिशन 14 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब 16 नवंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया है।
नासा 50 साल बाद अपने मून मिशन आर्टेमिस-1 की मदद से इंसानों को चांद पर एक बार फिर भेजने की तैयारी कर रहा है। यह एक मानवरहित मिशन होगा, जिसमें नासा के मेगारॉकेट के जरिए ओरियन क्रू कैप्सूल को चांद तक भेजा जाएगा। आप लॉन्च को नासा की वेबसाइट, आधिकारिक ऐप या नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
एसेंजी के मुताबिक, नासा अब चांद पर एक स्थाई बेस बनाना चाहती है, ताकि अंतरिक्ष यात्री लंबे समय तक वहां रुक सकें।
Artemis 1 Moon Mission: (नासा आर्टेमिस 1) मिशन के एसएलएस रॉकेट (SLS Rocket) और ओरियन अंतरिक्ष यान (Orion spacecraft) को फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्चपैड 39 बी से लॉन्च किया जाएगा।
सुबह के समय रॉकेट में हाइड्रोजन लीकेज की समस्या सामने आई थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने उसे भी समय रहते ठीक कर दिया। तूफान के बाद ढीले हुए पार्ट्स को भी अब फिक्स कर दिया गया है।
एजेंसी ने बताया था कि आर्टेमिस मिशन 1 की लॉन्चिंग के समय तूफान आ गया था जिसकी वजह से स्पेसक्राफ्ट का एक पार्ट ढीला होकर निकल गया था। उसे ठीक करने में थोड़ा ज्यादा समय जिसके बाद ये लॉन्चिंग हुई।
आर्टेमिस मिशन 1 की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हुई एजेंसी ने बताया कि तूफान की वजह से आर्टेमिस मिशन 1 की लॉन्चिंग में ये देरी हुई थी।
आर्टेमिस मिशन 1 का यह स्पेसशिप 42 दिनों के लिए चंद्रमा पर भेजा गया है। इसके बाद ये स्पेसशिप 42 दिनों तक चंद्रमा की यात्रा करके वापस आ जाएगा।
नासा ने अपने तीसरे प्रयास में ये सफलता हासिल की है। इसके पहले दो बार नासा इस मिशन में असफल हो चुका था। इस रॉकेट के जरिए चंद्रमा पर ओरियन स्पेसशिप भेज रहा है।
इसके पहले नासा ने सफलता पूर्वक मंगल मिशन पूरा किया था। मंगल मिशन के बाद नासा के लिए अर्टेमिस-1 (Artemis-1) मिशन सबसे जरूरी मिशन हो गया था।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 50 सालों के बाद चंद्रमा पर अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया और तीन डमी परीक्षणों के बाद मून रॉकेट लॉन्च कर दिया है
NASA का आर्टेमिस मिशन 1 तीन डमी परीक्षणों के बाद मून रॉकेट लॉन्च
हम टी-10 मिनट पर काउंटडाउन होल्ड बढ़ा रहे हैं जबकि लॉन्च टीम का अनुमान है कि कितना काम करने की जरूरत है।
Artemis 1 Mission: चंद्रमा पर आर्टेमिस I के लॉन्चिंग से पहले वायलन बजा कर फिलाडेल्फिया ऑर्केस्ट्रा ने एक खूबसूरत गाने के साथ शुरुआत की। इसके साथ ही चंद्रमा पर आर्टेमिस I के लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
Artemis 1 Moon Mission: आर्टेमिस 1 मिशन इसके पहले दो बार रद्द हो चुका था ये तीसरा मौका है जब आर्टेमिस 1 मिशन को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। पहली लॉन्चिंग के दौरान एसएलएस रॉकेट के RS-25 इंजन में खराबी आ गई थी, जिस वजह से उसको स्थगित करना पड़ा। वहीं दूसरी असफलता तब हाथ लगी थी जब रॉकेट और लिक्विड हाईड्रोजन ईंधन फीड लाइन के बीच क्विक डिस्कनेक्ट इंटरफेस में हाइड्रोजन रिसाव के कारण मिशन को रोकना पड़ गया था।
इस मिशन के तहत SLS रॉकेट के ऊपर ओरियन स्पेसक्राफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन को लॉन्च करने के पीछे नासा का मकसद है कि भविष्य में लॉन्च होने वाले आर्टेमिस मिशनों के लिए चांद पर एक आधार तैयार किया जाए।