PM मोदी की पहल रंग लाई, UN ने 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ किया घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल आज कामयाब साबित हो गई है। मोदी के प्रस्ताव के मात्र 3 महीने के अंदर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा कर दी है। साथ ही भारत की सेहत से भरपूर प्राचीन विद्या योग को वैश्विक मान्यता भी मिल गई है। इस […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल आज कामयाब साबित हो गई है। मोदी के प्रस्ताव के मात्र 3 महीने के अंदर ही संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा कर दी है।
साथ ही भारत की सेहत से भरपूर प्राचीन विद्या योग को वैश्विक मान्यता भी मिल गई है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की। वहीं योगगुरु बाबा रामदेव ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस दिन देश में बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं।
भारत में वैदिक काल से मौजूद योग विद्या एक जीवन शैली है जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने नया मुकाम दिलाया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि योग में पूरी मानवता को एकजुट करने की शक्ति है।
योग में ज्ञान, कर्म और भक्ति का समागम है। मैं सभी 177 देशों का आभारी हूं जिन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अनगिनत लोगों ने योग को अपने जीवन का अंग बनाया है। अब और भी ज्यादा लोग इससे जुड़ेंगे।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।