म्यांमा के नए साल पर देश के राष्ट्रपति हातिन काव ने 83 कैदियों को क्षमा करने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि जिन कैदियों को माफी दी गई उनमें राजनीतिक कैदी भी शामिल हैं या नहीं। आंग सान सू की की पार्टी के हातिन काव इस साल देश के राष्ट्रपति चुने गए।
लोकतंत्र की धुर पैरोकार सू की के पास अब भी प्रशाासन की बागडोर है लेकिन पूर्ववर्ती सैन्य शासन की एक व्यवस्था के कारण वह राष्ट्रपति नहीं बन सकीं। उनकी नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने लगभग आधी सदी तक चले सैन्य वर्चस्व को तोड़कर मार्च में सत्ता के ऐतिहासिक हस्तानांतरण के तहत शासन की बागडोर संभाली थी।
बड़ी संख्या में उनकी पार्टी के नेताओं को पूर्ववर्ती सैन्य शासन के दौरान लोकतंत्र की मांग करते हुए आंदोलन चलाने के लिए जेल में बंद कर दिया गया था। फेसबुक पर जारी राष्ट्रपति के बयान में कहा गया है कि म्यांमा के नववर्ष के पहले दिन 83 कैदियों को माफी दे दी गई है। इन कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा।