तालिबान प्रमुख और कुख्यात आतंकी मुल्ला उमर मारा गया
तालिबान प्रमुख आतंकी मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर आ रही है। इस खबर की पुष्टि बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के हवाले से की है। बताया गया है कि मुल्ला उमर दो साल पहले ही मारा जा चुका है।
तालिबान प्रमुख आतंकी मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर आ रही है। इस खबर की पुष्टि बीबीसी ने अफगानिस्तान सरकार के हवाले से की है। बताया गया है कि मुल्ला उमर दो साल पहले ही मारा जा चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक एक स्थानीय अफगानी पत्रकार हारुन नजाफीजादा ने सरकार के दो सूत्रों के हवाले से ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। अफगानिस्तान में इस पत्रकार ने ट्वीट कर कहा कि अफगान नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट में उसके दो भरोसेमंद सूत्रों ने जानकारी दी है कि तालिबान का मुखिया मुल्ला उमर मर चुका है।
गौरतलब है कि मुल्ला उमर ओसामा बिन लादेन का ससुर भी था। जिस समय लादेन अफगानिस्तान में रह रहा था उसी समय मुल्ला उमर ने अपनी एक बेटी से लादेन की शादी करवा दी थी।
अफगानिस्तान में अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना के रहने के दौरान मुल्ला उमर काफी दिनों तक पाकिस्तान में छिपा हुआ था। मुल्ला उमर तालिबान का सुप्रीम कमांडर और धार्मिक नेता था।
1996 से 2001 तक उसने अफगानिस्तान पर शासन भी किया। मुल्ला उमार अफगानिस्तान का 11वां हेड ऑफ द स्टेट था।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।