मेटा प्लेटफॉर्म इंक (META.O) ट्विटर को मात देने के लिए एक नया सोशल मीडिया ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। मेटा के एक प्रवक्ता ने एक ईमेल बयान में समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया, “हम टेक्स्ट अपडेट साझा करने के लिए एक स्टैंडअलोन विकेन्द्रीकृत सोशल नेटवर्क की खोज कर रहे हैं। हमारा मानना है कि एक अलग स्थान के लिए एक अवसर है जहां कंटेंट क्रिएटर और सावर्जनिक क्षेत्र के लोग अपने हितों के बारे में समय पर अपडेट साझा कर सकते हैं।”
पिछले साल के अंत में एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण करने के बाद से ट्विटर अपने विज्ञापन आधार पर पकड़ बनाने के लिए संघर्ष कर रहा है। मेटा की योजना ऐसे समय में आई है जब इसका सबसे बड़ा मंच, फेसबुक, युवा दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि मेटावर्स में इसका भारी निवेश है। इसका वीडियो-शेयरिंग ऐप, इंस्टाग्राम भी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है क्योंकि कंटेंट क्रिएटर या प्रभावित करने वाले लोग टिकटॉक पर आ जाते हैं।
हालांकि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है कि ऐप का नाम क्या होगा लेकिन Meta इसका नेटवर्क डिसेंट्रलाइज्ड रखेगी। बता दें कि पहले भी डिसेंट्रलाइज्ड ऐप्स को लेकर मांग उठ चुकी है। किसी ऐप के नेटवर्क का डिसेंट्रलाइज्ड होने का मतलब है कि उसका डेटा किसी एक जगह या सर्वर पर स्टोर और कंट्रोल नहीं होगा, बल्कि इसका कोई केंद्र ही नहीं होगा।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से ट्विटर काफी चर्चा में रहा है। जबसे एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, उसके बाद से कंपनी में छटनी हुई और ट्विटर को काफी घाटा भी हुआ। इसके बाद ट्विटर ने सब्सक्रिप्शन फीस लेने का फैसला किया, जिसको लेकर भी ट्विटर की काफी आलोचना हुई। बता दें कि फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक ट्विटर पर शेयर करने को लेकर कुछ अकाउंट पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था।
बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्से (Jack Dorsey) ने भी कुछ दिनों पहले ही अपना नया ऐप Bluesky लॉन्च किया है। हालांकि यह ऐप फिलहाल iOS पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसे यूज करने के लिए आपको प्राइवेट इनवाइट की जरूरत होगी।