Canada: कनाडा के शहर टोरंटो में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। 20 वर्षीय भारतीय छात्र टोरंटों में एक सड़क पार कर रहा था तभी एक पिकअप ट्रक की चपेट में छात्र आ गया और वो इसमें फंसकर घसीसटता हुआ काफी दूर तक चला गया जिसके बाद उस छात्र की मौत हो गई। स्थानीय न्यूज वेबसाइट cbc.ca ने शुक्रवार (25 नवंबर) को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मृतक की परवीन सैनी नाम की कजिन के हवाले से लिखा गया है कि मृतक कार्तिक सैनी अगस्त 2021 में कनाडा पढ़ाई करने के लिए गया था।
हरियाणा (Haryana) के करनाल जिले (Karnal Dirstrict) का रहने वाला है छात्र!
इस रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि मृतक कार्तिक परवीन का परिवार भारत के हरियाणा राज्य में करनाल जिले का रहने वाला है। उसकी कजिन परवीन सैनी ने बताया कि कनाडा गए छात्र के परिजनों को उसकी मौत के बारे में जानकारी दे दी गई है। वहीं परवीन सैनी ने ट्वीट कर टोरंटो प्रशासन और कनाडा सरकार से इस मामले में मदद की अपील की है। सोशल मीडिया पर परवीन ने लिखा है कि उनके भाई की मौत के बाद उसका शव भारत ले जाने के लिए कानूनी प्रक्रियाओं में हमारी मदद करें।
College प्रशासन ने जारी किया Mail
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह छात्र कनाडा के शेरिडन कॉलेज में पढ़ता था इस बात की पुष्टि कॉलेज मैनेजमेंट ने की है। कॉलेज की ओर से जारी किए गए मेल में ये कहा गया है कि कार्तिक छात्र के आकस्मिक निधन से हमें बहुत दुख हुआ। हम कार्तिक के परिवार, उसके दोस्तों और उसके अध्यापकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
Canada पुलिस ने बनाया अस्थाई स्मारक
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह जानलेवा दुर्घटना बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे योंग स्ट्रीट और सेंट क्लेयर एवेन्यू के चौराहे पर हुई। जहां टोरंटो पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर एक अस्थायी स्मारक बनवाया। टोरंटो पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पिकअप ट्रक से टकराने और घसीटे जाने के कारण साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। टोरंटो पुलिस सर्विस की प्रवक्ता कांस्टेबल लॉरा ब्रैबेंट ने बताया कि दुर्घटना की जांच हो रही है।