Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Pakistan Former PM) इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। मार्च में चुनाव होने हैं और इमरान खान सभी 33 संसदीय सीटों पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के एकलौते उम्मीदवार होंगे। रविवार (29 जनवरी, 2023) को इसकी घोषणा की गई। पीटीआई के उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi) ने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के दौरान यह फैसला किया गया कि इमरान खान सभी संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
16 मार्च को होना है चुनाव
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि नेशनल असेंबली की 33 सीटों पर उपचुनाव 16 मार्च को होगा। पीटीआई के मुताबिक, इन निर्वाचन क्षेत्रों से हटाए गए पार्टी के नेता खान के लिए कवरिंग उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ द्वारा पीटीआई सांसदों का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद ये सीटें खाली हुई हैं।
इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली को पिछले साल अप्रैल में सामूहिक रूप से छोड़ दिया था। हालांकि, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अशरफ ने इस्तीफे स्वीकार नहीं किए थे, उन्होंने कहा था कि कि पहले ये सत्यापित किया जाए कि क्या सभी सदस्य अपनी मर्जी से इस्तीफा दे रहे हैं। इसके बाद 35 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर उन्हें डीनोटिफाई कर दिया गया था।
पाकिस्तान चुनाव आयोग ने बाकी 43 पीटीआई सांसदों को डी-नोटिफाई नहीं किया है। अगर ईसीपी इन सांसदों को डीनोटिफाई कर देती है, तो खान की पार्टी का नेशनल असेंबली से लगभग सफाया हो जाएगा। ये 33 सीटें, जिन पर उपचुनाव होना है, उनमें से 12 पंजाब प्रांत में, आठ खैबर पख्तूनख्वा में, तीन इस्लामाबाद में, नौ सिंध में और एक बलूचिस्तान में हैं। नौ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन पीडीएम का कहना है कि वह उपचुनावों में हिस्सा नहीं ले सकता है। अगर पीडीएम अपने फैसले पर अड़ी रही तो पीटीआई बिना किसी दिक्कत के सभी सीटों पर कब्जा कर सकती है।
कुरैशी ने कहा कि 16 मार्च को सब साफ हो जाएगा कि जनता इमरान खान के नेतृत्व पर भरोसा करती है और पीटीआई के साथ है। लोग उस समूह के भी खिलाफ है, जो जनता पर थोपा गया है।