Howdy Modi Event Stream Updates: ट्रंप को भारत आने के निमंत्रण के साथ मोदी ने खत्म किया अपना संबोधन
Howdy Modi Event Today in Houston, PM Narendra Modi Today Speech Stream Updates: ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि वाकई आज का दिन खास होने वाला है, मैं भी आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।

Howdy Modi Event Today in Houston, PM Narendra Modi Today Speech Stream Updates: पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में बोले आर्टिकल 370 हटाए जाने पर कहा कि हमने कश्मीर के महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे भेदभाव को खत्म किया। मैं चाहता हूं कि आप हमारे सांसदों के लिए स्टैंडिग ओवेशन दें। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को भी आड़े हाथ लिया। स्टेज पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। पीएम मोदी के आने के आधे घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप भी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप यहां 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे।
स्टेडियम आने से पहले पीएम मोदी ने ट्रंप से मिलने को लेकर ट्वीट भी किया है। ट्रंप भारतीय-अमेरिकियों की इतनी बड़ी सभा को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे।यह तीसरी बार भी जब पीएम मोदी अमेरिका में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे।इससे पहले 2014 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2015 में सैन जोस में पीएम मोदी ऐसा कर चुके हैं।
Howdy Modi Event Live Stream: Watch PM Modi Live Speech
इस कार्यक्रम को ‘हाउडी मोदी’ नाम दिया गया है। इस दौरान ट्रंप 30 मिनट भाषण देंगे। बताया जा रहा है कि ट्रंप का भाषण भारत और अमेरिकियों पर केंद्रित होगा। वह इस दौरान भारत और अमेरिका के संबंध का भी जिक्र करेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एनआरजी स्टेडियम में लोगों ने एंट्री लेना शुरू कर दिया है। थोड़ी देर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
Highlights
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका यह भी समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी। सीमा सुरक्षा अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है। सीमा सुरक्षा भारत के लिए महत्वपूर्ण है और हम यह समझते हैं।’’ इस पर मोदी ताली बजाते हुए दिखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के रिकॉर्ड 50,000 लोगों को संबोधित करते हुए ट्रम्प ने कहा कि दोनों देश अपने संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए जल्द ही कई रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करेंगे।
पीएम मोदी ने राजग सरकार की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए कहा कि पहले पासपोर्ट बनने में 2-3 महीने लगते थे लेकिन अब एक हफ्ते में पासपोर्ट बन जाता है। इसके अलावा वीजा के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। अब टैक्स रिटर्न फाइल करने में कितनी मुश्किल आती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। इज ऑप डूइंग बिजनेस में इजाफा हुआ है 24 घंटे में नई कंपनी रजिस्टर हो जाती है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि Howdy माई फ्रेंड्स ये जो माहौल है यह अद्भुत है अकल्पनीय है। दुनिया नई हिस्ट्री के साथ नई कमेंस्ट्री भी देख रही है। एनआरजी की एनर्जी भारत-अमेरिका की बढ़ती सिनर्जी की गवाह है।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के सच्चे मित्र डोनाल्ड ट्रंप हैं। आज दो सबसे बड़े लोकतंत्र की दोस्ती का दिन है। अमेरिका में रह रहे भारतीय की वजह से दोनों देशों में संबंध बहुत अच्छे हो गए हैं।पीएम मोदी ने कहा कि हम ज्यादा बार नहीं मिले हैं लेकिन जितने बार भी मिले हैं काफी गर्मजोशी के साथ मिले हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का मुरीद हूं।
राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ के साथ पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि ट्रंप काअमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए जुनून का मैं कायल हूं। ट्रंप अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे और अमेरिका की अर्थव्यवस्था को उन्होंने फिर से मजबूत बनाया है।
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी। थोड़ी देर में पीएम का संबोधन।
ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छा समय बिताएंगे। ह्यूस्टन रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ह्यूस्टन जा रहे हैं और लोगों से भरे विशाल स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे।’’ रैली में वह और मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय मूल के अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे।
NRG स्टेडियम में पीएम मोदी के संबोधन से पहले 27 सांस्कृतिक समूहों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस दौरान पीएम वहां मौजूद रहकर उसका आनंद उठाएंगे। भारतीय समुदाय लंबे समय से इसकी तैयारी कर रहा था।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि आज ह्यूस्टन में अपने दोस्त के साथ रहूंगा।
पीएम मोदी के आने से पहले स्टेडियम के बाहर जश्न का माहौल है। ढोल नगाड़े बज रहे हैं और लोग जश्न के माहौल में झूम रहे हैं।
हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फ्लाइट से रवाना हो चुके है।कुछ देर में कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है।
(फोटो-ANI/(Pic credit: Steve Herman, The Voice of America))
हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। इस दौरान पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्रगान होगा और उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पीएम मोदी का संबोधन भारतीय समयानुसार करीब 9 बजे होना है।
ह्यूस्टन में पीएम मोदी का संबोधन भारतीय समयानुसार करीब 9 बजे होना है।पीएम मोदी के संबोधन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी वहां मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान ट्रंप करीब एक घंटा 40 मिनट कार्यक्रम में समय बिताएंगे।
पीएम मोदी के एनआरजी स्टेडियम पहुंचने से पहले ही भारतीय मूल के लोग स्टेडियम पहुंचने लगे हैं। स्टेडियम के बाहर करीब एक किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है।