scorecardresearch

Hindenburg Research: हिंडनबर्ग करने वाला है एक और बड़ा खुलासा, अगला निशाना कौन? इस ट्वीट से अटकलें तेज

Hindenburg New Report: अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट आने के बाद अब हिंडनबर्ग रिसर्च एक और नई रिपोर्ट ला रहा है। ट्वीट में जानकारी दी गई है कि वह एक और बड़ा खुलासा करेगा।

Hindenburg Report, Adani Group,
अडानी ग्रुप के बाद हिंडेनबर्ग रिपोर्ट एक और खुलासा करने वाली है। (Image Credit- Hindenburg)

Hindenburg New Report After Adani Group: अडानी ग्रुप पर बड़ा खुलासा करने वाली शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च जल्द एक और खुलासा करने वाली है। इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हिंडनबर्ग ने ट्वीट किया है कि वह जल्द एक और बड़ा खुलासा करने वाला है। इससे पहले 24 जनवरी को इसने अडानी ग्रुप को लेकर खुलासा किया था जिसके बाद इस ग्रुप को बड़ा झटका लगा था। इस खुलासे को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी सरकार से पूरे मामले में जेपीसी जांच की मांग की है।

अगला निशाना कौन?

हिंडनबर्ग का अगला निशाना कौन होगा इस बात की जानकारी उसने अपने ट्वीट में नहीं दी है। लेकिन गौतम अडानी पर खुलासे के बाद माना जा रहा है हिंडनबर्ग एक और बड़ा खुलासा कर सकता है। इसे लेकर अभी से अटकलें तेज हो गई हैं।

अडानी ग्रुप को हुआ था बड़ा नुकसान

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के खुलासे से गौतम अडानी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। जब यह खुलास हुआ तब गौतम अडानी की संपत्ति 150 अरब डॉलर थी। उस दौरान वह दुनिया तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। इस खुलासे से गौतम अडानी की संपत्ति घटकर 53 अरब डॉलर पर पहुंच गई और वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों को लिस्ट में 35वें नंबर पर पहुंच गए। गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिली। इससे निवेशकों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

कई कंपनियों की निकाल चुकी है रिपोर्ट

अडानी ग्रुप पहली कंपनी नहीं है जिसे लेकर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट निकाली है। इससे पहले वह कई और बड़ी कंपनियों पर रिपोर्ट निकाल चुकी है। इस पर आरोप है कि यह कंपनियों को लेकर रिपोर्ट निकालती है और जब उसके शेयर गिर जाते हैं तो उसे खरीदकर प्रॉफिट कमाती है। इससे पहले हिंडनबर्ग ने Genius Brand, Ideanomic , Nikola, SCWORX , विंस फाइनेंस, जीनियस ब्रांड्स, SC Wrox, एचएफ फूड, ब्लूम एनर्जी, Aphria, ट्विटर इंक जैसी कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट निकाली है।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 09:07 IST
अपडेट