Hindu Temple Defaced: कनाडा (Canada) में एक बार फिर हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को टारगेट किया गया है। ब्रैम्पटन ( Brampton) के एक लोकप्रिय गौरी शंकर मंदिर (Gauri Shankar Mandir) पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं, जिससे भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
कनाडा (Canada) में भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय (Indian Consulate General in Toronto) की ओर से मंगलवार (31 जनवरी, 2023) को बयान जारी कर बताया गया कि मंदिर में तोड़फोड़ की इस घृणास्पद घटना से कनाडा में हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। हमने कनाडा प्रशासन के सामने इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई है। भारतीय धरोहर का प्रतीक रहे इस मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी घृणास्पद बातें लिखी गई हैं। कनाडा के अधिकारी फिलहाल इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं।
पिछले साल जुलाई माह में इस तरह की तीन घटनाएं हुईं
ब्रैम्पटन (Brampton) में हिंदू मंदिर को टारगेट करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले जुलाई से कनाडा में कम से कम इसी तरह की बर्बरता की तीन घटनाएं दर्ज की गई हैं।
पिछले सितंबर में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि कनाडा में भारतीयों के खिलाफ घृणा, अपराधों और अन्य भारत विरोधी गतिविधियों तेजी से बढ़ोतरी हुई है। भारत सरकार ने कनाडा सरकार से इन सभी घटनाओं की ठीक से जांच करने की अपील की थी।
साल 2019 से 2021 के बीच कनाडा में जाति-धर्म को लेकर अपराधों में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई
देश के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अनुसार, साल 2019 और 2021 के बीच कनाडा में धर्म, यौन और जाति-धर्म को लेकर अपराधों में 72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें अल्पसंख्यक भारतीय समुदाय के बीच भय का माहौल पैदा हुआ है। भारतीय अधिकारियों ने कनाडा में खालिस्तानी समर्थक तत्वों द्वारा भारतीय समुदाय पर हमलों का मुद्दा बार-बार उठाया है।