लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ने रविवार (15 मई) को कहा कि यूरोप को सुपर स्टेट बनाने का प्रयास ठीक नाजी तानाशाह के प्रयास की तरह है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने ‘ब्रिक्जिट’ की जोरदार पैरवी कर रहे जॉनसन ने यूरोपीय एकीकरण की विफलता के संदर्भ में हिटलर के साथ नैपोलियन का भी हवाला दिया। जॉनसन ने ‘द संडे टेलीग्राफ’ से कहा, ‘नैपोलियन, हिटलर, कई लोगों ने इसकी कोशिश की और इसका अंत त्रासदी के साथ हुआ। यूरोपीय संघ यही प्रयास अलग तरीके से करना चाहता है।’
उन्होंने कहा, ‘परंतु बुनियादी तौर पर समस्या यह है कि यूरोप की कल्पना को लेकर कोई तय वफादारी नहीं है। कोई एक प्राधिकार नहीं है जिसका हर कोई सम्मान करता हो या समझता हो। यह बड़े पैमाने पर लोकतांत्रिक शून्यता पैदा कर रहा है।’ सर्वेक्षणों में कहा गया है कि यूरोप में ब्रिटेन के बने रहने को लेकर 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह में मुकाबला कड़ा है।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार (14 मई) को आगाह किया था कि अगर यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को बाहर निकलना पड़ा तो इसका तत्काल और सतत प्रभाव पड़ेगा और अर्थव्यवस्था मंदी से घिर सकती है।