Online Food Delivery: ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है। आप कभी कहीं पर भी खाना ऑर्डर कर सकते हैं और डिलीवरी ब्वॉय आपका ऑर्डर लेकर आपके पास पहुंच जाएगा। ऑनलाइन फूड सर्विस के लिए मार्केट में कई ऐप मौजूद हैं, इनमे से एक ऊबर ईट्स (Uber Eats) भी है, जो इन दिनों काफी चर्चाओं में है। दरअसल, ऊपर ईट्स का एक डिलीवरी मैन ऑर्डर लेकर बास्केटबॉल कोर्ट में पहुंच गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बीच में रोकना पड़ा गेम
यहां एक कॉलेज में कुछ लोग बास्केटबॉल खेल रहे थे, तभी एक डिलीवरी ब्वॉय खाना लेकर कोर्ट में ही पहुंच गया। इस वजह से गेम को रोकना पड़ा। वह यहां पर खाना ऑर्डर करने वाले शख्स को तलाश रहा था और इस दौरान उसका वीडियो कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। कोर्ट पर उसकी उपस्थिति के कारण आयोजकों को खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। ईएसपीएन के अनुसार, यह ऑर्डर मैच के रेफरी ने किया था। डिलीवरी ब्वॉय ने मैकडॉनल्ड्स का ऑर्डर बाद में रेफरी को सौंप दिया।
यूजर्स कर रहे कमेंट
यह घटना बुधवार को लोयोला शिकागो रैम्बलर्स और ड्यूक्सेन ड्यूक्स के बीच चल रहे एक बास्केटबॉल मैच के दौरान की है। डिलीवरी मैन यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कमेंटेटर डिलीवरी मैन को लेकर कुछ कमेंट्री करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “क्या वह मैकडॉनल्ड्स का ऑर्डर कोर्ट में किसी को देने जा रहा था? क्या हम इससे इन्कार कर सकते हैं?”
वहीं, कुछ लोग डिलीवरी मैन की तारीफ करते भी नजर आए और काम के लिए उसके समर्पण की सराहना की। तो कुछ ने गेम के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वीडियो पर कमेंट करते हुए, एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “तो एक गेम देखने के लिए टिकट खरीदने के बजाय मुझे एक खाने का पैकेट लेकर उस पर ऊबर ईट्स का लेबल लगाना होगा? वह बिल्डिंग में आया कैसे?” एक और यूजर ने कहा, “अब गेम देखने के लिए भुगतान करने के बजाय मुझे केवल एक अच्छा खाना लेना है और उस पर ऊबर ईट्स का लेबल लगाना है? वह इमारत में कैसे आया?”एक अन्य व्यक्ति ने टिप्पणी की, “उस डिलीवरी ब्वॉय को जो काम मिला वो उसे करना था। कोई बास्केटबॉल उसको रास्ते में नहीं रोक सकती थी।