scorecardresearch

 US : कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में फायरिंग, दो लोग गंभीर घायल, जांच में जुटी पुलिस

US : सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी कहा गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मारी गयी है दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर है।

US | Shooting
शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि गोलीबारी दोपहर करीब ढाई बजे हुई। (फोटो : ANI)

अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में सोमवार को दो लोगों को गोली मार दी गई। दोनों पीड़ितों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है यह मामला हेट क्राइम से जुड़ा हुआ नहीं है। यह घटना दो लोगों से जुड़ी है जो आपस में एक दूसरे को जानते थे। किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गोलीबारी होने लगी। शेरिफ के कार्यालय ने कहा कि गोलीबारी दोपहर करीब ढाई बजे हुई।

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी कहा गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मारी गयी है दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर है। यह आपसी मामला है और इसका हेट क्राइम से कोई संबंध नहीं है” यह घटना ब्रैडशॉ रोड के 7600 ब्लॉक पर स्थित गुरुद्वारा सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी मंदिर हुई है।

ज़्यादा जानकारी

सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी कहा कि दोनों युवकों के बीच मारपीट आमने-सामने की घटना के रूप में शुरू हुई और गोलीबारी में बदल गई। प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि संदिग्धों में से एक भारतीय पुरुष है जबकि अन्य संदिग्ध शूटर अस्पताल में है। उन्होने कहा कि तीन लोग एक लड़ाई में शामिल थे जो एक शूटिंग में बढ़ गई। सभी एक दूसरे को मार रहे थे। यह सब एक दूसरे को जानते थे।

सैक्रामेंटो काउंटी परिवहन विभाग के मुताबिक सैक्रामेंटो सिख सोसाइटी ने नगर कीर्तन परेड का आयोजन किया था जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी। इसके रहते शहर में सड़कें जाम थीं। सैक्रामेंटो सिटी काउंसिल की सदस्य लिसा कपलान ने कहा कि वह दिन में पहले ब्रैडशॉ गुरुद्वारे में पहले नगर कीर्तन के समारोह में शामिल हुईं थी।

लिसा कपलान ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, “मैं यह जानकर दुखी हूं कि गोलीबारी हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। यह मेरे दिल को तोड़ता है कि हिंसा ने एक उत्सव के अवसर को नष्ट कर दिया है। मेरी प्रार्थना उन घायलों के साथ है – वे पूरी तरह से स्वस्थ हों। हमें इस तरह की घटनाओं को रोकना होगा।

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 09:21 IST
अपडेट