scorecardresearch

या तो इमरान खान की हत्या हो जाएगी या फिर… पाकिस्तान के गृहमंत्री ने किया सनसनीखेज दावा

पीटीआई के नेताओं ने कहा है कि इमरान खान की जिंदगी के लिए गठबंधन सरकार खतरा है।

pakistan| imran khan|
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (ANI PHOTO)

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई और सत्तारूढ़ दल के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पाकिस्तान के गृहमंत्री ने विवादित बयान दिया है, जिस पर इमरान खान (Former PM Imran Khan) के समर्थक काफी आक्रोशित हो गए हैं। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान राजनीति को उस स्तर पर लेकर चले गए हैं जहां या तो उनकी हत्या हो सकती है या फिर हमारी। वहीं पीटीआई के नेताओं ने कहा है कि इमरान खान की जिंदगी के लिए गठबंधन सरकार खतरा है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री सनाउल्लाह ने रविवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ” इमरान खान अब देश की राजनीति को उस बिंदु पर ले गए हैं, जहां दोनों में से केवल एक रह सकता है। या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। PML-N का पूरा वजूद खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे। इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदला है। इमरान खान अब हमारे दुश्मन हैं और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।

आपको बता दे कि पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान इमरान खान पर गोली चली थी। इमरान खान ने अपनी हत्या के साजिश के पीछे गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का नाम लिया था।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ नेता मरियम नवाज शरीफ ने सवाल किया है कि संविधान को निरस्त करने में शामिल होने के बावजूद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दंडित क्यों नहीं किया जा रहा। उन्होंने रविवार को लाहौर में पार्टी की वकीलों की शाखा से बात करते हुए यह टिप्पणी की।

मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान बार-बार अदालतों पर हमला करने के बावजूद किसी महत्वपूर्ण कानूनी परिणाम का सामना नहीं किया है। जबकि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को ‘पनामा लीक’ जैसे फर्जी मामलों में दोषी ठहराया गया था। उन्होंने कहा कि इमरान खान को पसंदीदा माना जा रहा था जबकि अन्य के साथ “अनुचित” व्यवहार किया गया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मरियम नवाज के हवाले से कहा, “इमरान खान को अभी भी ‘लाडला’ (पसंदीदा) की तरह माना जा रहा है, लेकिन अन्य अनुचित हैं।”

पढें अंतरराष्ट्रीय (International News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 10:58 IST